दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के लिए शिखर धवन की सराहना करते हुए भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि दिल्ली का बायें हाथ का यह बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट का भविष्य है. दक्षिण अफ्रीका के मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने चैम्पियन्स ट्राफी में धवन की 114 रन की पारी से रोमांचित कपिल ने एक शब्द में इसे ‘बेजोड़’ करार दिया.
वर्ष 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान कपिल ने ‘एनडीटीवी.काम’ से कहा, ‘‘शिखर भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं और हालात (उछाल भरा नया विकेट) का उसने काफी अच्छी तरह सामना किया.’’ धवन ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 127 रन जोड़े जिससे भारत ने सात विकेट पर 331 रन का स्कोर खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका को 26 रन से शिकस्त ङोलनी पड़ी जो चैम्पियन्स ट्राफी में भारत के खिलाफ उसकी लगातार तीसरी हार है.
कपिल का मानना है कि धवन और रोहित की जोड़ी बरकरार रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मुरली विजय को बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाया जा सकता है लेकिन निजी तौर पर मेरा मानना है कि शिखर और रोहित के साथ पारी शुरु करने का फैसला सही था.’’ पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए आगे बढ़ने का समय है.