24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसान नहीं था हालात के अनुकूल ढलना : धवन

कार्डिफ : भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने चैंपियंस ट्राफी के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक का श्रेय धैर्य बनाये रखने को देते हुए कहा कि हालात के अनुकूल ढलना काफी कठिन था. धवन के 114 रन की मदद से भारत ने सात विकेट पर 331 रन बनाये. धवन ने मैच के बाद […]

कार्डिफ : भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने चैंपियंस ट्राफी के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक का श्रेय धैर्य बनाये रखने को देते हुए कहा कि हालात के अनुकूल ढलना काफी कठिन था.

धवन के 114 रन की मदद से भारत ने सात विकेट पर 331 रन बनाये. धवन ने मैच के बाद कहा ,मुझे इस पारी पर बहुत खुशी है और ज्यादा खुश इसलिए हूं कि भारत मैच जीता. भारतीय टीम जब चैंपियंस ट्राफी के लिए रवाना हुई, तो लग रहा था कि बायें हाथ के धवन के साथ पारी की शुरुआत मुरली विजय करेंगे लेकिन रोहित शर्मा के साथ 127 रन की साझेदारी ने लगभग तय कर दिया है कि भारत की सलामी जोड़ी कौन होगी.

धवन ने कहा ,रोहित के साथ खेलने में मजा आया. उसे बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है और वह सिंगल्स बहुत तेजी से लेता है. हम हालात के अनुकूल अच्छे से ढल गए थे और रन बनाने में दिक्कत नहीं हो रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि डेल स्टेन की गैर मौजूदगी से दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी कमजोर नहीं हुई है.

उन्होंने कहा , मोर्नी मोर्कल और रियान मैकलारेन जैसे खिलाड़ी अनजान नहीं है. हमें पता था कि वे हम पर हमला बोलेंगे. हमने क्रीज पर जमने में समय लिया और बाद में तेजी से रन बनाये. उन्होंने कहा कि नेट्स पर अभ्यास से उन्हें तैयारी में काफी मदद मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें