22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोट के कारण बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे प्रायर

लंदन : इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे. बताया जा रहा है कि प्रायर चोट के कारण बाकी मैचों में नजर नहीं आयेंगे. प्रायर का यह फैसला लार्ड्स पर दूसरे टेस्ट में मेजबान की 95 रन से हार के बाद आया. उन्होंने कहा कि हाथ […]

लंदन : इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैच नहीं खेल सकेंगे. बताया जा रहा है कि प्रायर चोट के कारण बाकी मैचों में नजर नहीं आयेंगे. प्रायर का यह फैसला लार्ड्स पर दूसरे टेस्ट में मेजबान की 95 रन से हार के बाद आया. उन्होंने कहा कि हाथ की चोट के अलावा वह जांघ की मांसपेशी में लगी चोट से भी परेशान है जिसकी वजह से यह फैसला लेना पडा.

उन्होंने कहा, मैं तीनों टेस्ट नहीं खेल सकूंगा लेकिन कोशिश करुंगा कि बाद के सत्र के लिये फिट हो सकूं. यह बड़ा फैसला है और मैने काफी सोच विचारकर लिया है. उन्होंने कहा, मैं अपने और टीम के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं और यह सबसे अहम है.

जल्दी ही आपरेशन कराने जा रहे प्रायर ने कहा कि चोटों के कारण वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि वह संन्यास लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं ज्यादा आगे की नहीं सोच रहा. फिलहाल मैं इसी श्रृंखला के बारे में बात कर रहा हूं. मुझे खुद के साथ, अपने साथियों, कोचों और कप्तान के साथ काफी ईमानदार रहना होगा. प्रायर ने दूसरे टेस्ट में 23 और 12 रन बनाये लेकिन भारत की दोनों पारियों में कैच छोडे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें