आईपीएल स्पाट फिक्सिंग स्कैंडल में जमानत पर चल रहे अभिनेता बिंदू दारा सिंह ने दावा किया कि वह निर्दोष हैं और पुलिस के पास उन्हें सट्टेबाजी घोटाले से जोड़ने के कोई सबूत नहीं हैं. बिंदू से पूछा गया कि क्या पुलिस ने उन्हें फंसाने की कोशिश की, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, नहीं. वे मुझे फंसाने की कोशिश क्यों करेंगे.
मैंने कोई अपराध नहीं किया है. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. उन्हें सच्चाई जानने की जरुरत है जब उन्हें सच्चाई पता चल जाएगा वे मुझे छोड़ देंगे. ’’ राजस्थान रायल्स के मालिक राज कुंद्रा के बारे में पूछने पर बिंदू ने कहा, ‘‘राज कुंद्रा दोस्त है. वह अच्छा इंसान है. मैं उसे अच्छी तरह से जानता हूं. जब भी उसकी टीम खेलती थी तो उसने कभी नहीं कहा कि उसकी टीम जीतेगी. भारत में करोड़ों लोग सट्टा लगाते हैं. यदि आपको भारत में सट्टेबाजी रोकनी है तो सटोरियों को पकड़ो, सट्टा लगाने वालों को नहीं. ’’एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में बिंदू ने कहा कि मेरे पिता दारा सिंह स्पोटर्स मैन थे इसलिए मैं खेल की इज्जत करना जानता हूं.
पुलिस ने मेरी सामान्य सी बातचीत को गलत समझा है. मैं क्रिकेट का प्रशंसक हूं और हर आम फैन की तरह मैच से पहले हार -जीत पर चर्चा करता हूं.. बिंदू ने मयप्पन को अपना दोस्त बताया उन्होंने कहा मयप्पन से पहली मुलाकात आईपीएल पार्टी में हुई और उनसे अच्छी दोस्ती हो गयी. बिंदू ने कहा कि वो हजारों क्रिकेटरों से पार्टी से मिल चुके हैं. साक्षी के साथ उनकी तसवीर जो मीडिया में काफी प्रचलित रही बिंदू ने उस पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि वो चेन्नई का मैच देखने गये थे और पीछे की सीट में बैठकर मैच देख रहे थे साक्षी ने उन्हें आगे की सीट पर बैठने के बुलाया. इसमें कुछ गलत नहीं है.