डर्बीशर : स्टुअर्ट बिन्नी और चेतेश्वर पुजारा ने भारत की लाज बचा ली. बिन्नी और पुजारा के अर्धशतकों के दम पर भारत ने डर्बीशर के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन खेल समाप्ति तक छह विकेट पर 341 रन बना लिये. खेल समाप्ति के समय बिन्नी (81 रन, 111 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) तथा अजिंक्या रहाणे (13 रन, 40 गेंद) क्रीज पर मौजूद थे. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 53 रन बना लिये थे.
इससे पहले दिन में पुजारा (81) ने भी अर्धशतक बनाया. पुजारा ने अपना शानदार फार्म जारी रखते हुए 131 गेंद में 13 चौकों की मदद से 81 रन बनाये. इसके बाद वह दूसरे बल्लेबाज को अभ्यास का मौका देने के लिये रिटायर हो गए.
रवींद्र जडेजा ने 45 रन बनाये. उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का मारा. उनका विकेट डेविड वेनराइट ने लिया. अन्य प्रमुख बल्लेबाजों में मात्र गौतम गंभीर और रोहित शर्मा को इस पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है.
पुजारा और विराट कोहली (36) ने लंच के बाद पारी को आगे बढ़ाया लेकिन साझेदारी में पांच रन ही जोड सके. कोहली को बेन काटन ने पवेलियन भेजा. काटन ने 20 रन देकर दो विकेट लिये. लीस्टर में पहली पारी में बाहर रहे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इसके बाद बल्लेबाजी के लिये उतरे.
उन्होंने 56 गेंद में 46 रन बनाये जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था. उन्हें स्पिनर डेविड वेनराइट की धुनाई की लेकिन बाद में उन्हीं का शिकार हो गए. दूसरे छोर पर पुजारा ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. उसने इस दौरे पर अपना दूसरा अर्धशतक 98 गेंद में नौ चौकों की मदद से पूरा किया. धौनी के साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिये 119 रन जोडे.
धौनी 55वें ओवर में आउट हुए. दो गेंद बाद पुजारा भी रिटायर हो गए जब वह शतक से 19 रन दूर थे. इससे पहले डर्बीशर के पहली पारी के पांच विकेट पर 326 रन के जवाब में भारत ने सुबह के सत्र में धीमी प्रगति की. कोहली और पुजारा लंच के समय क्रीज पर थे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 58 रन जोडे. शिखर धवन (6) और मुरली विजय (6) सस्ते में आउट हो गए थे. विजय को मार्क टर्नर ने पगबाधा आउट किया. उस समय भारत का स्कोर सिर्फ 18 रन था. चार गेंद बाद काटन ने धवन को विकेट के पीछे लपकवाया. दोनों सलामी बल्लेबाज 26 गेंद का सामना करके पवेलियन लौट गए.