रांची : पूर्व रणजी खिलाड़ी बलदेव गोसाई के आकस्मिक निधन पर जेएससीए स्टेडियम में शोकसभा आयोजित की गई. इसमें अजय नाथ शाहदेव, चंचल भटाचार्य, सुरेश कुमार, किशोरी चन्द्र, मनोज कुमार एवं अन्य मौजूद थे.
मालूम हो बलदेव गोसाई मध्यक्रम के बल्लेबाज थे. बिहार के लिए 8 सालों से ज्यादा समय तक खेले. उन्होंने 37 मैच खेले, जिसमें 1848 रन बनायें. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 198 रन था. रणजी में उन्होंने 4 शतक और 9 अर्धशतक बनाये. बलदेव देवधर और दिलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन की ओर से खेलते थे.