कार्डिफ : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व अध्यक्ष डेविड मोर्गन ने यहां कहा कि एन श्रीनिवासन ने सट्टेबाजी में अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन की कथित संलिप्तता की जांच पूरी होने तक अपने पद से अलग हटकर सही काम किया.
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आईसीसी वनडे शील्ड देने के लिए आयोजित कार्यक्रम के इतर मोर्गन ने कहा, मैंने कल रात आधे घंटे तक एनडीटीवी देखा और यह (बीसीसीआई में) काफी भ्रम की स्थिति लग रही है.
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि श्रीनिवासन ने एक तरफ होकर सही काम किया है और स्पष्ट तौर पर बीसीसीआई में कई प्रतिभावान प्रशासक हैं जो मदद कर सकते हैं. जगमोहन डालमिया, आईएस बिंद्रा, शशांक मनोहर और शरद पवार काफी प्रतिभावान और सक्षम हैं.