मुंबई : मनोज तिवारी और रोबिन उथप्पा को एक महीने के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारत ए की चार दिवसीय और वनडे टीम का कप्तान चुना गया है. तिवारी चार दिवसीय मैचों में कप्तानी करेंगे जबकि उथप्पा को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है. भारत जेम्स फाकनेर की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 6 से 9 जुलाई और 13 से 16 जुलाई के बीच चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगा.
इसके अलावा उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए, ऑस्ट्रेलियाई हाई परफार्मेंस सेंटर और दक्षिण अफ्रीका ए से वनडे श्रृंखला भी खेलनी है. टीम में घरेलू सत्र और आईपीएल सात में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें के एल राहुल, करुण नायर, रेलवे के अनुरीत सिंह, सेना के रजत पालीवाल रणजी सत्र में अच्छे प्रदर्शन के दम पर टीम में चुने गए हैं जबकि उमेश यादव और अमित मिश्र को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले अभ्यास का मौका मिला है.
बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को भी वापसी का मौका दिया गया है. हैरानी की बात रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक 1223 रन बनाने वाले केदार जाधव को चार दिवसीय टीम में नहीं चुना जाना रही.
* भारत ए टीमें
चार दिवसीय टीम : मनोज तिवारी (कप्तान), केएल राहुल, जीवनजोत सिंह, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, करुण नायर, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, अनुरीत सिंह, रजत पालीवाल, अमित मिश्र, संदीप शर्मा, जसप्रीत बुमरा, बाबा अपराजित.
* वनडे टीम: रोबिन उथप्पा (कप्तान), उन्मुक्त चंद, मनीष पांडे, अंबाती रायुडू, मनोज तिवारी, केदार जाधव, संजू सैमसन, परवेज रसूल, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, रिषि धवन, मोहित शर्मा, कर्ण शर्मा, राहुल शुक्ला, मनन वोहरा, जयदेव उनादकट.