कपिल देव यह नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अविस्मरणीय है. कपिल देव ऐसे भारतीय क्रिकेटर हुए जिनकी जगह अबतक कोई खिलाड़ी नहीं ले पाया है. अबतक भारतीय क्रिकेट जगत में जितने भी तेज गेंदबाज हुए उनमें वे सर्वश्रेष्ठ थे. साथ ही एक बेहतरीन अॅालराउंडर भी थे. कपिल देव की गिनती भारत के ही नहीं विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में की जाती है. कपिल देव की चर्चा आज इसलिए की जा रही है क्योंकि आज ही के दिन यानी 16 अक्तूबर 1978 को उन्होंने पाकिस्तान के फैसलाबाद से अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत की थी. कपिल देव ही वो खिलाड़ी थे जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार विश्व चैंपियन बनाया था. आइए जानें कपिल देव के जीवन और कैरियर से जुड़ी कुछ बातें-

1.कपिल देव क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने थे जिनके नाम 400 विकेट लेने और 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड है.
2. वन डे क्रिकेट में कपिल देव ने सबसे पहले 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था.
3. कपिल देव ने 16 अक्तूबर 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया.
4. कपिल देव ने अपने कैरियर में 23 बार पांच विकेट और दो बार दस विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया.
5. कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में 434 और ओडीआई में 253 विकेट लिये.
6. 1983 में एक कमजोर मानी जा रही टीम को लेकर उन्होंने भारत को विश्व चैंपियन का खिताब दिलाया.
7. कपिल देव का जन्म चंडीगढ़ के टिंबर मर्चेंट रामलाल निखंज के यहां हुआ था.
8. 1982-1983 में उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया, उनसे पहले टीम के कप्तान सुनील गावस्कर थे.
9. कपिल देव ने अपने कैरियर में सर्वश्रेष्ठ 175 रन बनाये थे.
10. मार्च 1994 में कपिल देव ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
11. कपिल देव की शादी रोमी भाटिया से हुई है और इनकी एक बेटी है.