कोलकाता : बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने आज भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों को पत्र लिखकर क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी के जरिये इस मसले पर हस्तक्षेप करने के लिये कहा.
वर्मा ने इसके साथ ही एक अन्य पत्र में बीसीसीआई और उसकी मान्यता प्राप्त इकाईयों से भी अपील की है कि वह ‘दागी’ श्रीनिवासन को नामित नहीं करें. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर जवाब देने का भी आग्रह किया है ताकि वह अपनी ‘जंग’ को उच्चतम न्यायालय तक पहुंचा सकें.
वर्मा ने दावा किया कि श्रीनिवासन ने आईसीसी और एसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करके उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह खुद को उच्चतम न्यायालय से भी उच्च मानते हैं. समझ में नहीं आता कि श्रीनिवासन किस मिट्टी का बना हुआ है. ’’ तीन देशों के प्रधानमंत्रियों को पत्र लिखने के बारे में वर्मा ने कहा, ‘‘इसलिए क्योंकि भारत, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया क्रिकेट की महाशक्ति हैं.
यदि इन देशों के प्रधानमंत्री अपने संबंधित बोर्ड पर दबाव बनाते हैं तो मुझे लगता है कि श्रीनिवासन को हटाया जा सकता है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट में कोई भी उसका सामना नहीं करना चाहता. मान्यता प्राप्त इकाईयों ने चुप्पी क्यों साध रखी है. हम इसे सहन नहीं कर सकते.मुझे न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. न्याय में देरी हो सकती है लेकिन वह जरुर मिलेगा. ’’