22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले गंभीर, किसी ने नहीं सोचा था खिताब जीतेंगे

बेंगलूर : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि पहले सात मैच में उनकी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनकी टीम आइपीएल सात का खिताब जीतेगी लेकिन इसका पूरा श्रेय सारी टीम को जाता है. पहले सात मैचों में से पांच में हारने वाले केकेआर […]

बेंगलूर : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि पहले सात मैच में उनकी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनकी टीम आइपीएल सात का खिताब जीतेगी लेकिन इसका पूरा श्रेय सारी टीम को जाता है.

पहले सात मैचों में से पांच में हारने वाले केकेआर ने इसके बाद लगातार नौ मैच जीते जिनमें फाइनल भी शामिल हैं जिसमें उसने किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट से हराया. इसके लिये उसे 15 करोड़ रुपये का चैक मिला.

गंभीर ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, पहले सात मैच के बाद हम कहां थे. बहुत अधिक लोगों ने नहीं सोचा होगा कि हम खिताब जीतेंगे.

हमारे खिलाडियों ने दबाव के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया. पूरी टीम को जीत का श्रेय जाता है. केकेआर ने मनीष पांडे की 94 रन की पारी की मदद से फाइनल में 200 रन का लक्ष्य हासिल किया. इस बारे में गंभीर ने कहा, इस मैदान पर स्कोर का बचाव करना मुश्किल था. हम पांच ओवर में 50 या 60 रन बनाना चाहते थे. मनीष ने बेहतरीन पारी खेली.

यूसुफ (पठान) ने अच्छे शॉट लगाये जबकि पीयूष चावला ने महत्वपूर्ण छक्का लगाया. उनकी तरफ से रिद्धिमान साहा ने अविश्वसनीय पारी खेली लेकिन मनीष ने बेबाक पारी खेली. किंग्स इलेवन के कप्तान जार्ज बैली ने केकेआर और विशेषकर पांडे को उनकी पारी के लिये बधाई दी लेकिन साथ ही कहा कि अपनी टीम के फाइनल तक के सफर से वह खुश हैं.

बैली ने कहा, हमारे पास खास खिलाडियों की टीम है. हमारे लिये बेहतरीन टूर्नामेंट रहा और हमारे खिलाड़ी गर्व से सिर उंचा कर सकते हैं. मनीष पांडे को उनकी 94 रन की पारी के लिये मैन आफ द मैच चुना गया. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा कि इस सत्र में चार खिताब जीतना सोने पर सुहागा जैसा रहा. कर्नाटक ने इस वर्ष रणजी ट्राफी, ईरानी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी.

उन्होंने कहा, मैंने चार उपलब्धियां हासिल की. रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और आइपीएल तो सोने पर सुहागा है. मैं आशावादी था और मैं महत्वपूर्ण मैच में अच्छी पारी खेलना चाहता था. हमने पहले ओवर में दस रन बनाये और उस समय मुझे लगा कि यदि हमने यही लय बनायी रखी तो खिताब जीत सकते हैं.

अक्षर पटेल को एमर्जिंग प्लेयर चुना गया. उन्होंने कहा, कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस दौड में थे लेकिन उनके बीच इस पुरस्कार के लिये चुने जाने से मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. उम्मीद है कि इससे मुझे आगे फायदा मिलेगा. केकेआर के रोबिन उथप्पा को टूर्नामेंट में सर्वाधिक 660 रन बनाने के लिये ओरेंज कैप और चेन्नई सुपरकिंग्स के मोहित शर्मा को सर्वाधिक 23 विकेट लेने के लिये पर्पल कैप दी गयी. ग्लेन मैक्सवेल को मोस्ट वैल्यूवल खिलाड़ी चुना गया.

उथप्पा ने कहा, मेरे पास इसके लिये शब्द नहीं हैं. मुझे खुशी है कि मैंने अपनी टीम की जीत में योगदान दिया. यदि मुझे एक पारी चुननी होगी तो वह मुंबई इंडियन्स के खिलाफ (कटक में 80 रन) खेली गयी पारी थी जिसमें पांव की उंगलियों में चोट के बावजूद मैं खेला था. पर्पल कैप पाने वाले मोहित ने कहा, पिछले सत्र तक मैं शुरुआती ओवरों में ही गेंदबाजी करता था लेकिन इस साल मैंने काफी स्लाग ओवर भी किये. मैंने काफी कुछ सीखा. मैंने अपनी कमजोरियों का पता लगाया और अगले सत्र से पहले मैं उन पर काम करुंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें