24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: आज के दिन ही दुनिया ने देखी थी सौरभ गांगुली की ”दादागीरी”

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट प्रशंसक 13 जुलाई 2002 का दिन कभी नहीं भूल सकते हैं. ‘जी हां’ इस दिन क्रिकेट के इतिहास में कुछ खास हुआ था. दरअसल, इस दिन ही उस वक्त के कप्तान सौरभ गांगुली ने लॉर्ड्स में अपनी टी-शर्ट उतारकर मुंबई का बदला लिया था. बीसीसीआई ने उस वीडियो को अपने […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट प्रशंसक 13 जुलाई 2002 का दिन कभी नहीं भूल सकते हैं. ‘जी हां’ इस दिन क्रिकेट के इतिहास में कुछ खास हुआ था. दरअसल, इस दिन ही उस वक्त के कप्तान सौरभ गांगुली ने लॉर्ड्स में अपनी टी-शर्ट उतारकर मुंबई का बदला लिया था. बीसीसीआई ने उस वीडियो को अपने ट्‍विटर वॉल पर शेयर करके फिर से उस दिन की यादें साझा की हैं. नेटवेस्ट ट्रोफी के इस टूर्नमेंट में टीम इंडिया को युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और जहीर खान जैसे कुछ सितारे भी मिले थे.

हैपी बर्थडे : बचपन की दोस्त डोना रॉय से की शादी, जानें सौरव गांगुली के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

बीसीसीआई ने अपने ट्वीट को मोहम्मद कैफ, जहीर खान, युवराज सिंह और सौरव गांगुली को टैग किया है. यदि आपको याद हो तो सौरभ गांगुली की अगुवाई में टीम इंडिया ने नेटवेस्ट ट्रोफी के फाइनल में इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में उसी धरती पर हराकर फाइनल के खिताब पर कब्जा जमाया था. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

इस स्कोर का पीछा करते हुए भारत के 5 विकेट महज 146 रन पर ही गिर गये थे. फिर युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने शानदार बल्लेबाज कर टीम इंडिया को जीत के दरवाजे तक लेकर गये. लॉर्ड्स के मैदान पर मोहम्मद कैफ ने 2002 में नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर भारत को इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दिलायी थी.

‘जुलाई में पैदा हो जाओ, कैप्‍टन बन जाओ’ – पढ़ें वीरेंद्र स‍हवाग का मजेदार ट्वीट

इस विशाल स्कोर के सामने टीम इंडिया के 5 दिग्गज (गांगुली, सहवाग, द्रविड़, तेंडुलकर और मोंगिया) महज 146 रन पर पवेलियन लौट गये. फिर बैटिंग करने उतरे मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया. युवी ने आउट होने से पहले 69 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस जीत के हीरो मोहम्मद कैफ को करियर में पहली बार ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया.

क्रिकेट के जानकारों की मानें तो सौरभ गांगुली ने टी-शर्ट उतारकर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को करारा जवाब दिया था. उसी साल फ्लिंटॉफ ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ वनडे मैच में मिली जीत के बाद अपनी टी-शर्ट उतारी थी और हवा में लहराया था.

VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें