22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोचा नहीं था कि लक्ष्य 14.3 ओवर में पूरा हो जायेगा : रोहित

मुंबई : राजस्थान रायल्स के खिलाफ पांच विकेट से चमत्कारिक जीत दर्ज करके प्ले आफ के लिये क्वालीफाई करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को लक्ष्य का पीछा करने का यकीन था लेकिन यह नहीं सोचा था कि स्कोर 15 ओवर के भीतर बराबर हो जायेगा. शर्मा […]

मुंबई : राजस्थान रायल्स के खिलाफ पांच विकेट से चमत्कारिक जीत दर्ज करके प्ले आफ के लिये क्वालीफाई करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को लक्ष्य का पीछा करने का यकीन था लेकिन यह नहीं सोचा था कि स्कोर 15 ओवर के भीतर बराबर हो जायेगा.

शर्मा ने कहा , जब रायुडू रन आउट हुआ जब 14 . 3 ओवर में स्कोर बराबर था. हमें पता नहीं था कि किसने क्वालीफाई किया. हमें पता नहीं था कि मैच 14 . 3 ओवर में टाई हो सकता है. हम 14 या 14 . 2 ओवर में जीतना चाहते थे लेकिन हमने सोचा नहीं था कि यह 14 . 3 ओवर में टाई हो जायेगा. उन्होंने कहा, बडी स्क्रीन पर फ्लैश हो रहा था लेकिन मैं उसे देख नहीं रहा था. हमारे विशेषज्ञ लगातार गणना कर रहे थे और हमें पता था कि राजस्थान के रनरेट से आगे निकलने के लिये हमें अगली गेंद पर चौका लगाना होगा. आदित्य तारे ने राजस्थान के तेज गेंदबाज जेम्स फाकनेर को छक्का लगाकर यह लक्ष्य हासिल किया.शर्मा ने इस जीत को मुंबई के लोगों को समर्पित करते हुए कहा कि कुछ भी असंभव नहीं है.

रोहित ने कहा, मेरे दिल की धडकन कम होने में थोडा समय लगेगा.कुछ भी असंभव नहीं है. ऐसा प्रदर्शन हर दिन नहीं होता.यह जीत मुंबई के लोगों के लिये है. यह शानदार जीत थी. उन्होंने मैन आफ द मैच कोरी एंडरसन, अम्बाती रायुडू और आदित्य तारे की प्रशंसा की.रोहित ने कहा, एंडरसन विश्वसीय था.रायुडू ने भी अच्छा योगदान दिया और आदित्य तारे लाजवाब रहा.एंडरसन ने अपनी नाबाद 95 रन की पारी में छह छक्के और नौ चौके जडे जिससे मुंबई इंडियंस ने 190 रन का लक्ष्य महज 14.4 ओवर में हासिल कर लिया.

उन्होंने कहा, हम जानते थे कि हमारे सामने क्या लक्ष्य था, हमें इसे हासिल करना था.हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं था और हम जानते थे कि हमने जल्द ही इसे अपने पक्ष में कर लिया.हम चैम्पियंस लीग में भी ऐसी ही स्थिति में थे इसलिये हमें खुद पर भरोसा था.अब केवल अच्छी चीजें ही आनी बाकी हैं. एंडरसन ने कहा, हम जानते थे कि हमें क्या चाहिए.मैं खुश हूं कि मैं कुछ योगदान कर सका.

रायुडू भी क्रीज पर आये और आक्रामक हो गये और अंतिम गेंद में आदित्य तारे ने अच्छा किया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने कहा, बात यह है कि जब आप चीजें पेचीदा कर लेते हो तो आप मुश्किल में पड जाते हो.लोगों ने महसूस करना शुरु कर दिया कि हमारे पास मौका है और मैं अंत तक क्रीज पर डटे रहना चाहता था.इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता था.मुंबई के दर्शक अविश्वसनीय हैं. मुझे अब यहां घरेलू अहसास होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें