27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIVE/IPL-11 : सनराइजर्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

जयपुर : सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी2 मैचमेंयहां राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हैदराबाद ने अपनीटीम में नबी की जगह हेल्स को जगह दी है. वहीं, राजस्थान ने दो बदलाव किये हैं. न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर सोढी और स्थानीय खिलाड़ी महिपाल लोमरोर को टीम में शामिल […]

जयपुर : सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी2 मैचमेंयहां राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

हैदराबाद ने अपनीटीम में नबी की जगह हेल्स को जगह दी है. वहीं, राजस्थान ने दो बदलाव किये हैं. न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर सोढी और स्थानीय खिलाड़ी महिपाल लोमरोर को टीम में शामिल किया गया है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी विजयी लय जारी रखकर तालिका में ऊपर की ओर बढ़ना चाहेगी. होम ग्राउंड होने के कारण राजस्थान की टीम सवाई मानसिंह स्टेडियम में मिलनेवाली चुनौतियों से वाकिफ है. सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ दिन पहले किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था.

हैदराबाद की टीम सात में से पांच मैच जीत चुकी है, जबकि राजस्थान की टीम तीन जीत और इतनी ही हार के बाद पांचवें स्थान पर काबिज है. राजस्थान की टीम आल राउंडर कृष्णप्पा गौतम के शानदार प्रदर्शन से लगातार हार से बच गयी थी और उसने बीते रविवार मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से मात दी थी. मेजबान टीम उम्मीद करेगी कि कप्तान अजिंक्य रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ायें और भारतीय टेस्ट टीम का यह उप कप्तान भी उम्मीदों पर खरा उतरना चाहेगा. वहीं, प्रतिभाशाली संजू सैमसन टीम की बल्लेबाजी का मजबूत स्तंभ हैं और उनसे भी उम्मीद लगी होगी. यह खिलाड़ी भी कुछ अहम पारियां खेलकर आत्मविश्वास से भरा है. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी उनकी बल्लेबाजी के लिए उपयोगी होंगे. राजस्थान की गेंदबाजी की जिम्मेदारी मध्यम गति के गेंदबाज धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लाघलिन और गौतम पर होगी.

वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भले ही अपने कप्तान डेविड वार्नर को गंवा दिया हो, लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त जुझारू जज्बा दिखाया है और उनकी जीत इसका सबूत भी है. राजस्थान को हालांकि पहले चरण के मैच में नौ विकेट से हार मिली थी, इसलिए घरेलू टीम कल जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहेगी. शिखर धवन भी रन जोड़ना चाहेंगे. केन विलियम्सन जैसा खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण है, जबकि मनीष पांडे का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ होगा जिन्होंने पंजाब के खिलाफ अहम मौके पर अर्धशतक जड़ा. दीपक हुड्डा और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी उनकी बल्लेबाजी को गहराई देते हैं. विश्व टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान टीम के स्पिन आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं और सफल भी रहे हैं. तेज गेंदबाजी में वे भुवनेश्वर कुमार पर भी निर्भर होंगे. वहीं शाकिबुल हसन, बिली स्टैनलेक, सिद्धार्थ कौल भी उनके आक्रमण में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें