रांची : भारतीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान ने राज्य के कला संस्कृति, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अमर कुमार बावरी से मिले. मंत्री ने दिव्यांगजनों के टी-20 क्रिकेट के विकास के लिए खिलाड़ियों को यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया. गौरतलब हो कि भारत ने नेपाल को सीरीज में 3-0 से हराकर ‘सी.सी.एल.कप’ […]
रांची : भारतीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान ने राज्य के कला संस्कृति, युवा कार्य एवं खेल मंत्री अमर कुमार बावरी से मिले. मंत्री ने दिव्यांगजनों के टी-20 क्रिकेट के विकास के लिए खिलाड़ियों को यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
गौरतलब हो कि भारत ने नेपाल को सीरीज में 3-0 से हराकर ‘सी.सी.एल.कप’ का खिलाब अपने नाम किया था. खेल मंत्री अमर कुमार बावरी ने विजेता टीम के कप्तान मुकेश कंचन एवं सीरीज के बेस्ट गेंदबाज विपुल सेन गुप्ता को जीत की बधाई दी.
उन्होंने आयोजन के प्रमुख समन्वयक प्रणव कुमार बब्बू एवं आयोजन प्रभारी राहुल मेहता को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. भारतीय टीम के कप्तान मुकेश कंचन ने कहा कि उचित सुविधा एवं प्रोत्साहन मिलने पर झारखण्ड के और खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.
डिसेबल स्र्पोट्स एवं जन उत्थान समिति झारखण्ड विकलांग जन फोरम के साथ मिल कर राज्य में दिव्यांगजनों के क्रिकेट को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी.