नयी दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सोमवार को यहां टी-20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने के अलावा आइपीएल में सर्वाधिक बार 50 रन या इससे अधिक का स्कोर खड़ा करने का नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर प्रवीण तांबे ने इस टी-20 लीग की 12वीं हैट्रिक पूरी की.
अपना 155वां टी-20 मैच खेल रहे गंभीर ने अपनी 54 रन की पारी के दौरान क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 4000 रन पूरे करनेवाले दुनिया के 15वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बने. भारत की तरफ से उनसे अधिक रन सुरेश रैना (4487) और रोहित शर्मा (4346) के नाम पर दर्ज हैं. गंभीर ने आइपीएल में अपना 21वां अर्द्धशतक पूरा किया, जो कि नया रिकॉर्ड है. उन्होंने 50 या इससे अधिक की सर्वाधिक पारियां खेलने के इस रिकॉर्ड में क्रिस गेल, रैना और रोहित (तीनों 20 बार) को पीछे छोड़ा.
रॉयल्स के स्पिनर तांबे ने पारी के अपने आखिरी ओवर में हैट्रिक बनायी. उन्होंने वाइड पर मनीष पांडे को स्टंप आउट कराया, फिर यूसुफ पठान का वापस कैच लिया और रेयान टेन डोएशे को पगबाधा करके हैट्रिक पूरी की. यह आइपीएल में 12वीं हैट्रिक है. तांबे यह कारनामा करनेवाले नौवें गेंदबाज बने. अमित मिश्रा ने आइपीएल में तीन, जबकि युवराज सिंह ने दो बार हैट्रिक ली है.
लक्ष्मीपति बालाजी, मखाया एनटीनी, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार, अजित चंदीला और सुनील नारायण के नाम पर भी आइपीएल में हैट्रिक दर्ज है. तांबे 2014 के सत्र में हैट्रिक लेनेवाले पहले गेंदबाज हैं.