दुबई: महेंद्र सिंह धौनीने आज यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल में अपना 100वां मैच खेला और इस तरह से उन्होंने इस टी20 लीग में 100 मैचों में कप्तानी करने का नया रिकार्ड भी बनाया.
यह सभी संयोग था कि टास के लिये उतरने वाले दोनों प्रतिद्वंद्वी कप्तानों धौनीऔर मुंबई के रोहित शर्मा ने आईपीएल में मैचों का शतक पूरा किया. इन दोनों से पहले सुरेश रैना इस मुकाम पर पहुंचे हैं जिनका यह 103वां मैच था. रोहित का यह कप्तान के रुप में 16वां मैच है.
धौनी आईपीएल की शुरुआत से चेन्नई सुपरकिंग्स से जुडे हुए हैं और उन्होंने अपने सभी मैच कप्तान के रुप में खेले हैं. इस मैच से पहले उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 99 मैचों में से 60 में जीत दर्ज की जबकि 38 में उसे हार मिली. एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था.
आईपीएल में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकार्ड भी धौनीके नाम पर ही दर्ज है. उनके बाद दूसरे स्थान पर एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से 74 मैचों में कप्तानी की. यह आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज अब संन्यास ले चुका है. कोलकाता नाइटराइडर्स के गौतम गंभीर ने अब तक 66 मैचों में केकेआर और अपनी पूर्व टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की अगुवाई की. वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उनके बाद शेन वार्न ( 55), वीरेंद्र सहवाग ( 52 ) और सचिन तेंदुलकर (51) का नंबर आता है.