दुबई:चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि राजस्थान रायल्स के खिलाफ कल रात आईपीएल मैच के दौरान दूसरी पारी में विकेट थोडा धीमा हो गया था जिसका उनकी टीम को फायदा मिला.
धौनी ने अपनी टीम की सात विकेट से जीत के बाद कहा, ‘‘आखिरी कुछ ओवर बहुत उत्साहजनक थे. इसके अलावा यह कुल मिलाकर अच्छा मैच था. दूसरी पारी में विकेट थोडा धीमा हो गया था जिसके कारण उन्हें मुश्किल हुई. ईश्वर पांडे ने इस विकेट पर अच्छी लेंथ से गेंदबाजी की और उन्हें बाकी गेंदबाजों ने बढिया सहयोग दिया. ’’ चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 140 रन ही बना पायी लेकिन रायल्स इसके जवाब में 133 रन पर आउट हो गया.
धौनी ने कहा, ‘‘ड्वेन स्मिथ ने जिस विकेट पर बल्लेबाजी की वह अलग तरह का विकेट था. लेकिन बाद में इसमें अधिक उछाल हो गयी थी जिससे रन बनाना मुश्किल हो गया था.’’