अबुधाबी : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल सात में अपनी कल रात यहां अपनी टीम के खाता खोलने पर खुशी व्यक्त करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 93 रन की जीत को परफेक्ट करार दिया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 177 रन बनाये और बाद में दिल्ली की टीम को 15.4 ओवर में 84 रन पर ढेर कर दिया.
धौनी ने मैच के बाद कहा, हमारे सभी खिलाडियों ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने अच्छे कैच लिये. कैच लेकर मैच जीते जाते हैं. यह हमारे लिये परफेक्ट मैच था. तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल रही थी. उन्होंने कहा कि टीम आगे भी क्षेत्ररक्षण पर अपना पूरा ध्यान देगी. धौनी ने कहा हमारे लिये वह (किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच) अच्छा दिन नहीं था. हमने क्षेत्ररक्षण पर हमेशा ध्यान दिया और यह आगामी मैचों के लिये भी बेंचमार्क हो सकता है.