नयी दिल्ली : ओलंपिक नायक सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त ने लगातार दूसरे वर्ष सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, जिनके बिना भारतीय कुश्ती दल 22 से 27 अप्रैल तक कजाखस्तान के अस्ताना में होने वाली प्रतियोगिता के लिये रवाना होने को तैयार हैं.दो बार के ओलंपिक पदकधारी सुशील और लंदन खेलों के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर इस दल का हिस्सा नहीं हैं जिसमें पहलवानों, कोचों और सहयोगी स्टाफ समेत 38 सदस्य मौजूद हैं.
भारतीय कुश्ती महासंघ के सचिव ने कहा, ‘‘टीम दो दिन में अस्ताना के लिये रवाना होगी. लेकिन सुशील और योगेश्वर इस दल का हिस्सा नहीं होंगे. उनके अलावा देश के लिये अन्य शीर्ष पहलवाना इस चैम्पियनशिप में शिरकत करेंगे.’’उन्होंने कहा, ‘‘इन दोनों के टूर्नामेंट से हटने का कोई विशेष कारण नहीं है. वे अपने टूर्नामेंट चुनते हैं. ’’भारतीय पहलवान लगभग सभी वर्गों में भाग लेंगे. सचिव ने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेलों के लिये चयन ट्रायल नई दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम में जून के पहले हफ्ते में आयोजित किये जायेंगे. ’’