मुंबई : आलोचक भले ही कहें कि आईपीएल व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में खिलाडियों पर बोझ बढा रहा है लेकिन रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि इस टी20 टूर्नामेंट से उन्हें तनावमुक्त होने और खुद आनंद उठाने में मदद मिलेगी.
इस 25 वर्षीय ने टीम की जर्सी लांच होने के मौके पर कहा, ‘‘हम जितना ज्यादा क्रिकेट का लुत्फ उठायेंगे, उतना ही आईपीएल के लिये बेहतर होगा. आईपीएल में खिलाडी काफी आनंद ले सकते हैं. हर कोई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से आकर इसमें रिलैक्स रहता है. माहौल बहुत अच्छा होता है और हम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. ’’हाल में समाप्त विश्व ट्वेंटी20 में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ बनने वाले कोहली ने कहा कि वह इस सत्र में रायल चैलेंजर्स बंेगलूर को अपना पहला आईपीएल खिताब दिलाने का लक्ष्य बनाये हैं.उन्होंने कहा, ‘‘इस बार हम कुछ और कदम आगे बढाने की उम्मीद करेंगे और ट्राफी जीतने का प्रयास करेंगे. हमने टीम कुछ और बेहतरीन खिलाडियों को शामिल किया है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’