22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व टी20 टीम के कप्तान बने धौनी

दुबई: महेंद्र सिंह धौनी की टीम को भले ही आईसीसी टी20 विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पडा हो लेकिन उन्हें आज आईसीसी 2014 विश्व टीम का कप्तान बनाया गया जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित चार भारतीय शामिल हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन भी आईसीसी द्वारा घोषित टीम […]

दुबई: महेंद्र सिंह धौनी की टीम को भले ही आईसीसी टी20 विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पडा हो लेकिन उन्हें आज आईसीसी 2014 विश्व टीम का कप्तान बनाया गया जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित चार भारतीय शामिल हैं.

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन भी आईसीसी द्वारा घोषित टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.कोहली को चार अर्धशतक की मदद से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 319 रन बनाने के लिए टूर्नामेंट का सवश्रेष्ठ खिलाडी चुना गया. उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 72 जबकि फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन की पारी खेली.भारत के अलावा टीम में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के दो दो खिलाडियों को शामिल किया गया है. आस्ट्रेलिया, हालैंड और चैम्पियन श्रीलंका के भी एक एक खिलाडी को इस टीम में जगह मिली है.

टीम का चयन विशेषज्ञों के समूह ने किया है. बांग्लादेश के हालात को ध्यान में रखकर टीम का चयन किया गया है. टूर्नामेंट में खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर ही टीम का चयन किया गया है. आंकडों का इस्तेमाल किया गया लेकिन यह चयन का एकमात्र आधार नहीं था.चयन पैनल के अध्यक्ष और आईसीसी मैच रैफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के सदस्य डेविड बून ने चयन के बारे में कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाडियों में से 11 खिलाडियों की टीम चुनना पैनल के लिए काफी मुश्किल काम था.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें