21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका को संगकारा, महेला की कमी खलेगी: धोनी

मीरपुर : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज श्रीलंका के महान खिलाडियों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा को तारीफों के पुल बांधे जो कल यहां आईसीसी विश्व टी20 के फाइनल के साथ अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत करेंगे. धोनी से श्रीलंका के इन दोनों खिलाडियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, […]

मीरपुर : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज श्रीलंका के महान खिलाडियों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा को तारीफों के पुल बांधे जो कल यहां आईसीसी विश्व टी20 के फाइनल के साथ अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत करेंगे. धोनी से श्रीलंका के इन दोनों खिलाडियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम इन दो भद्रजनों की बात करें तो उन्होंने लंबे समय तक श्रीलंका क्रिकेट की सभी प्रारुपों में सेवा की है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर श्रीलंका को ड्रेसिंग रुम में उनकी कमी खलेगी. मुझे लगता है उन दोनों ने मिलकर 650 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और काफी टेस्ट खेले हैं. यह काफी अनुभव है और उन्हें निश्चित तौर पर इसकी कमी खलेगी. लेकिन सभी अच्छी चीजों का अंत होता है. उन्हें उनकी जगह लेने वाला कोई ना कोई मिल जाएगा.’’ भारतीय कप्तान ने हालांकि साफ तौर पर कहा कि उनकी टीम की नजरें पूरी तरह से अपने काम पर टिकी हैं जो कल फाइनल में श्रीलंका को हराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें