22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैना ने कहा,वेस्टइंडीज के बड़े खिलाड़ियों पर दबाव बनाने से मिलेगा फायदा

मीरपुर: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के ज्यादातर बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने के बजाय बडे शॉट खेलना पसंद करते हैं. उनका मानना है कि कल यहां दोनों टीमों के बीच होने वाले आईसीसी विश्व टी20 मैच में अमित मिश्र एंड कंपनी इस कमजोरी का फायदा उठा […]

मीरपुर: भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के ज्यादातर बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने के बजाय बडे शॉट खेलना पसंद करते हैं.

उनका मानना है कि कल यहां दोनों टीमों के बीच होने वाले आईसीसी विश्व टी20 मैच में अमित मिश्र एंड कंपनी इस कमजोरी का फायदा उठा सकती है. क्रिस गेल और ड्वेन स्मिथ की आक्रामक सलामी जोडी से मिलने वाली चुनौती के बारे में पूछने पर रैना ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से अलगटी होगी क्योंकि उनकी टीम ऐसे कई खिलाडी हैं जो छक्के तो जड सकते हैं लेकिन उन्हें स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट कर एक या दो रन बनाने का कोई आइडिया नहीं है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये हम जितना ज्यादा दबाव बडे खिलाडियों पर बनायेंगे, उतना ही हमारे लिये बेहतर होगा.’’

फार्म में चल रहे इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि गेल, स्मिथ और सैमुअल्स से निपटने के लिये अमित मिश्र की गेंदबाजी फिर से अहम साबित होगी. रैना ने कहा, ‘‘हमारे पास मिश्र है, जिन्होंने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है. अश्विन ने भी अच्छी गेंदबाजी की है और जडेजा भी अच्छा कर रहा है. लेकिन टी-20 इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सा गेंदबाज मैच के दिन कैसा प्रदर्शन करता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि टास जीतने के बाद आप क्या करना चाहते हो. इस मैच में स्पिनर अहम होंगे. विशेषकर पाकिस्तान के खिलाफ हमने जैसी गेंदबाजी की थी, उसे देखते हुए क्योंकि पाकिस्तानी टीम स्पिन बहुत अच्छी तरह खेलती है. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें