17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर्स ने की कप्तान और कोच की आलोचना

कराची : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय मैच में 169 रन की हार के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 0-3 से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान के एकदिवसीय कप्तान अजहर अली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान के कल रात रिकार्ड अंतर से हारने के बाद सीनियर बल्लेबाज अजहर को बर्खास्त […]

कराची : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय मैच में 169 रन की हार के साथ पांच मैचों की श्रृंखला में 0-3 से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान के एकदिवसीय कप्तान अजहर अली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

पाकिस्तान के कल रात रिकार्ड अंतर से हारने के बाद सीनियर बल्लेबाज अजहर को बर्खास्त करने की मांग हो रही है.पूर्व खिलाडी निराश हैं कि इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 444 रन का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर खडा कर डाला और पाकिस्तान ने श्रृंखला भी गंवा दी.

पूर्व टेस्ट कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा, ‘‘समय आ गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड स्वीकार करे कि उसने अजहर अली को कप्तान नियुक्त करके गलती की है और वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली श्रृंखला के लिए किसी और को नियुक्त करे.” उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल अजहर को नियुक्त करने का कोई तर्क नहीं था जबकि वह 2013 से वनडे टीम में भी नहीं था.” मियांदाद ने कप्तान के लिए विकेटकीपर सरफराज अहमद को विकल्प बताया.

एक अन्य पूर्व महान खिलाडी वसीम अकरम ने भी अगले कप्तान के लिए सरफराज के नाम का समर्थन किया.वसीम ने जियो न्यूज चैनल से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सही समय है कि सरफराज को जिम्मेदारी दी जाये और उसे एकदिवसीय कप्तान बनाया जाये. वह दबाव में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी है और वह बदलाव ला सकता है.” एक अन्य पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा ने कहा कि एकदिवसीय श्रृंखला में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद अजहर अली पर अधिक दबाव होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इसे लेकर चिंतित हूं कि इस दबाव और आलोचना से अंतत: टेस्ट क्रिकेट में उसका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है.” पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज और कोच मोहसिन खान ने कहा कि तीसरे वनडे में पाकिस्तान की हार काफी निराशाजनक है. उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रारुप में हम कहां जा रहे हैं. यह कोच मिकी आर्थर के लिए बडी चुनौती है कि वे टेस्ट मैचों की सफलता को सीमित ओवरों के क्रिकेट में दोहराएं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें