लुसाने : खेल पंचाट ने प्रशासन संचालित डोपिंग को लेकर आईएएएफ द्वारा लगाये गए प्रतिबंध के खिलाफ आज रुस की अपील खारिज कर दी जिससे देश की ट्रैक और फील्ड टीम रियो ओलंपिक में भाग नहीं ले सकेगी. लुसाने स्थित पंचाट ने एक बयान में कहा ,‘‘ खेल पंचाट की पेनल ने आईएएएफ के फैसले को वैध बताया है जिसके तहत आईएएएफ ने जिस राष्ट्रीय महासंघ को निलंबित कर दिया है , उसके खिलाड़ी आईएएएफ के नियमों के तहत हो रही प्रतिस्पर्धाओं में भाग नहीं ले सकते.”
Russia loses appeal against Olympic ban on its track and field athletes: AP
— ANI (@ANI) July 21, 2016
IAAF says rejection of Russia doping appeal creates 'level playing field for athletes': AFP
— ANI (@ANI) July 21, 2016
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने कहा था कि खेल पंचाट की व्यवस्था से उसे यह फैसला लेने में मदद मिलेगी कि क्या पूरी रुसी टीम को रियो खेलों से बाहर कर दिया जाये.