28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Surya Grahan Chandra Grahan 2021 Date: नवंबर, दिसंबर में पड़ेंगे दो और ग्रहण, देखें तिथि, जानें भारत में कहां दिखेगा, सूतक काल लगेगा या नहीं

Surya Grahan Chandra Grahan 2021, Solar And Lunar Eclipse 2021 In India Date And Time, Sutak Kal: इस साल कई खगोलीय घटनाएं घटने वाली है. इनमें सूर्यग्रहण (Surya Grahan) और चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) भी शामिल है. 10 जून को साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ा. इसी तरह पूरे साल मिलाकर कुल चार ग्रहण पड़ने वाले है. कौन सा ग्रहण भारत में दिखेगा और कौन सा ग्रहण आंशिक व कौन सा पूर्ण होगा आइये जानते हैं सबकुछ....

Surya Grahan Chandra Grahan 2021, Solar And Lunar Eclipse 2021 In India Date And Time, Sutak Kal: इस साल कई खगोलीय घटनाएं घटने वाली है. इनमें सूर्यग्रहण (Surya Grahan) और चंद्रग्रहण (Chandra Grahan) भी शामिल है. 10 जून को साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ा. इसी तरह पूरे साल मिलाकर कुल चार ग्रहण पड़ने वाले है. कौन सा ग्रहण भारत में दिखेगा और कौन सा ग्रहण आंशिक व कौन सा पूर्ण होगा आइये जानते हैं सबकुछ….

आपको बता दें कि साल 2021 में कुल 4 ग्रहण पड़ेंगे. इनमें दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण पड़ने वाले है. इन सभी में सबसे पहले चंद्रग्रहण पड़ने वाला है. आइये जानते हैं सभी की तिथी व कहां पड़ने वाला…

साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2021)

वर्ष 2021 का पहला चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2021 Date) 26 मई 2021 को लगने वाला है. इसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, एशिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में देखा जा सकता है. भारत में यह ग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण होगा. लेकिन, देश के बाहर सभी स्थानों पर पूर्ण चंद्र ग्रहण रहेगा.

Also Read: Shukra Gochar 2021: मेष, वृषभ, कर्क, कन्या, वृश्चिक समेत इन 7 राशियों के करियर में होगा जबरदस्त लाभ, तुला, मीन समेत इन जातकों को रहना होगा सतर्क
साल 2021 का आखिरी चंद्रग्रहण (Lunar Eclipse 2021)

इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2021 Date) 19 नवंबर को पड़ने वाला है. ये आंशिक चंद्रग्रहण भारत के अलावा अमेरिका, उत्तरी यूरोप, प्रशांत महासागर और ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाई देगा.

Also Read: Holi 2021 Date: 499 साल बाद होली पर पड़ रहा ये दुर्लभ योग, जानें होलाष्टक, होलिका दहन व होली की तिथि और शुभ मुहूर्त
साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण (Surya Grahan 2021)

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021 Date) 10 जून को लगा. यह ग्रहण आंशिक रूप से लगा. जो भारत के अरूणाचल प्रदेश और लद्दाख में आंशिक रूप से दिखा. साथ ही साथ विदेश में कनाडा, यूरोप, रुस, ग्रीनलैंड, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी दिखाई देगा.

Also Read: Weekly Rashifal (14-20 March 2021): मेष से मीन तक के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह, जानें किस जातक की सैलरी वृद्धि के है योग, स्वास्थ्य और करियर के लिहाज से क्या होगा खास
साल 2021 का आखिरी सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2021)

साल 2021 का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021 Date) 4 दिसंबर को लगने वाला है. जो दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देने वाला है. आपको बता दें भारत में यह नहीं दिखाई देगा.

कैसे पड़ता है चंद्रग्रहण

जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है तब चंद्रमा तक सूर्य का प्रकाश नहीं पहुंच पाता. ऐसी स्थिति में चंद्र ग्रहण पड़ता है

26 मई 2021 के चंद्रग्रहण का शुभ मुहूर्त

26 मई 2021, बुधवार को पड़ने वाला चंद्रग्रहण 05 घंटे 02 मिनट की अवधि तक रहेगा. आपको बता दें कि वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को यह ग्रहण पड़ रहा है. दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से इसकी शुरूआत होगी जो शाम 7 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.

क्य होता है सूतक काल (Sutak Kal)

ग्रहण के समय सूतक काल का विशेष महत्व होता है. आमतौर पर चंद्रग्रहण और सूर्य ग्रहण का सूतक काल के अवधि आपस में भिन्न होता है. चंद्रग्रहण के आरंभ होने से पहले सूतक काल समय 9 घंटे का होता है. जबकि, सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व ही सूतक काल आरंभ हो जाता है. हालांकि, इसबार चंद्र ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा. क्योंकि 26 मई को पड़ने वाला चंद्रग्रहण उपछाया ग्रहण है.

Also Read: Tulsi Vastu Tips: रविवार समेत इस दिन न तोड़े तुलसी के पत्ते नहीं तो हो जाएंगे निर्धन, छत पर रखने की न करें भूल, जानें कहां रखना होता है शुभ

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें