24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Shani Amavasya 2021: शनिदेव के प्रकोप से बचना है तो करें ये आसान उपाय, जल्द होगा भाग्योदय

Shani Amavasya 2021: आज चार दिसंबर को शनिवार के दिन अमावस्या का विशेष संयोग बन रहा है जिसे शनिचरी अमावस्या भी कहा जाता है.

Shani Amavasya 2021: नौ ग्रहों में सबसे खतरनाक गुस्सा शनिदेव का माना जाता है. लोग इन्हें शांत रखने के लिए न जाने क्या-क्या उपाय करते हैं. मार्गशीर्ष महीने की अमावस्या 4 दिसंबर 2021 को शनिवार के दिन पड़ रही है. इस दिन किए गए शनि संबंधी उपाय आपकी जिंदगी से तमाम समस्‍याओं को खत्‍म कर देंगे.

शनि अमावस्या तिथि और समय (Shani Amavasya 2021)

अमावस्या आरंभ: दोपहर 04:55 से ( 3 दिसंबर, शुक्रवार )

अमावस्या समाप्त : प्रातः 01: 12 मिनट तक ( 4 दिसंबर, शनिवार )

शनिदेव (Shani Amavasya 2021) को प्रसन्न करने के लिए लोग शनिवार को मंदिर में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाते हैं या तेल का दीपक जलाते हैं. कुछ लोग शनि की शिला पर तेल चढ़ाते हैं, काला कपड़ा, काला तिल या काली उरद की दाल का दान भी करते हैं. मगर एक सच यह भी है कि यह देव आसानी से प्रसन्न नहीं होते हैं. इन्हें खुश करने के लिए कई उपाय करने पड़ते हैं.आइए जानते हैं क्या हैं यह उपाय

शनि अमावस्‍या पर कर लें ये उपाय

शनिवार (Shani Amavasya 2021) के दिन काले कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगाकर खिलाएं, ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होंगे. शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए यूं आज भी काले कुत्ते को रोज रोटी खिला सकते हैं.

छाया दान करें

शनि अमावस्‍या (Shani Amavasya 2021) के दिन कटोरे में तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें और उस तेल को कटोरे सहित शनि मंदिर में दान कर दें.

काले रंग के कपड़े पहनें

शनि देव (Shani Amavasya 2021) को काले रंग से बहुत प्रेम है और वे वैसी ही वस्तुएं, वैसे ही पशु और वैसी ही जगह पसंद करते हैं. इसलिए यथा संभव शनिवार को काले रंग के पशु-पक्षियों को भोजन करवाएं, काली चीजों या लोहे की वस्तु का दान करें.

घोड़े की नाल का प्रयोग

काले घोड़े (Shani Amavasya 2021) की नाल को अपने घर के दरवाजे पर लगाने से संकटों-मुसीबतों से बचाव होगा.

पीपल के पेड़ की पूजा

शनि अमावस्‍या (Shani Amavasya 2021) के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना, सरसों के तेल का दीपक जलाना शनि दोषों से निजात पाने का अचूक उपाय है.

इन चीजों का करें दान

कहते हैं कि (Shani Amavasya 2021) गरीबों की सेवा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इस दिन गरीबों को काला तिल, वस्त्र, उड़द की दाल, जूते-चप्पल, कंबल आदि का भी दान कर सकते हैं.

Posted By: Shaurya Punj

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें