36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Hanuman ji ki Aarti : आज हनुमान जी की पूजा के दौरान पढ़े ये विशेष आरती, बजरंगबली होंगे प्रसन्न

Hanuman Jayanti 2021: आज हनुमान जयंती है. श्रीराम भक्त हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था. हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना की जाती है. हनुमान जी की पूजा करने पर सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है.

Hanuman Jayanti 2021: आज हनुमान जयंती है. श्रीराम भक्त हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था. हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना की जाती है. हनुमान जी की पूजा करने पर सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है. आज का दिन शिक्षा, विवाह के मामले में सफलता और कर्ज, मुकदमे से मुक्ति के लिए यह दिन अति विशेष होता है. इस बार हनुमान जी का जन्मोत्सव 27 अप्रैल दिन मंगलवार यानि आज है. मान्यता है कि आज पूजा के दौरान हनुमान जी की आरती जरूर पढ़े…

हनुमान जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।

जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके।।

अंजनि पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई।

दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए।

लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई।

लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे।

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे।

पैठी पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े।

बाएं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे।

सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे।

कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई।

लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।

जो हनुमानजी की आरती गावै। बसी बैकुंठ परमपद पावै।

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।

श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकुर सुधार…

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें