24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीज व चौठ चंद्र चार को

हरितालिका तीज व चौठ चंद्र व्रत चार सितंबर को है. तीन सिंतबर को दिन के साढ़े 3:30 बजे से तृतीया लग जायेगा. इसी दिन दिन के 2:25 बजे से हस्ता नक्षत्र भी शुरू हाे रहा है़, जो चार सितंबर की शाम चार बज कर 18 मिनट तक रहेगा़ शनिवार को उदया तिथि में तृतीया नहीं […]

हरितालिका तीज व चौठ चंद्र व्रत चार सितंबर को है. तीन सिंतबर को दिन के साढ़े 3:30 बजे से तृतीया लग जायेगा. इसी दिन दिन के 2:25 बजे से हस्ता नक्षत्र भी शुरू हाे रहा है़, जो चार सितंबर की शाम चार बज कर 18 मिनट तक रहेगा़ शनिवार को उदया तिथि में तृतीया नहीं मिलने के कारण रविवार को यह पर्व मनाया जा रहा है. रविवार को तृतीया शाम 4:52 बजे तक है.

इसलिए व्रत धारियों को उक्त समय से पूर्व पूजा कर लेनी होगी, क्योंकि उसके बाद से चौठ लग जायेगा. इस दिन शाम में चौठ मिलने के कारण चौठ चंद्र का पर्व रविवार की शाम को मनाया जायेगा़ इसी दिन गणेश चतुर्थी व्रत भी है़ रविवार को सवार्थ सिद्धि योग भी मिल रहा है़

रविवार को प्रात: 5:46 बजे सूर्योदय होगा़ पूजा के लिए सबसे उपयुक्त समय प्रदोष काल माना जाता है. इस बार तीज में विशुद्ध रूप से प्रदोष काल नहीं मिल रहा है, इस कारण भक्तों को पहले ही पूजा कर लेनी होगी. पांच सितंबर को महिलाएं पारण करेंगी.

सूर्योदय के बाद व्रत धारी पूजा-अर्चना कर पारण कर सकती हैं.

चार को शाम में मनेगा मिथिला का लोक पर्व चौठ चंद्र : चार सितंबर को शाम में मिथिला का लोक पर्व चौठ चंद्र मनाया जायेगा. सूर्यास्त के बाद चंद्रमा को अर्घ्य दिया जायेगा़ इसके लिए घर के अांगन अथवा छतों पर विशेष अल्पना बना कर पूजा-अर्चना की जायेगी़ भगवान को प्रसाद स्वरूप घर में बनी मिठाई के अलावा दही व फलों आदि से अर्घ्य दिया जायेगा़ इस बार जो व्रतधारी दोनों व्रत करती हैं, उन्हें सोमवार को पारण करना होगा, क्योंकि तीज का पारण अगले दिन होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें