Advertisement
इष्टदेव के प्रेम में
एक देवता होते हैं और एक इष्ट देवता होते हैं. इष्ट देवता का मतलब है आपकी पसंद का देवता. इसका मतलब है कि आपने देवता को बनाया. हो सकता है कि आपने भावनात्मक रूप से कोई देवता बना लिया. दरअसल, आपने ऊर्जा का एक स्वरूप तैयार कर लिया, जिसके साथ आप एक खास तरीके से […]
एक देवता होते हैं और एक इष्ट देवता होते हैं. इष्ट देवता का मतलब है आपकी पसंद का देवता. इसका मतलब है कि आपने देवता को बनाया. हो सकता है कि आपने भावनात्मक रूप से कोई देवता बना लिया. दरअसल, आपने ऊर्जा का एक स्वरूप तैयार कर लिया, जिसके साथ आप एक खास तरीके से जुड़े रहते हैं. लेकिन यह कोई ऐसे देवता नहीं होते, जो स्वर्ग से उतर कर आये हों. आप एक माइक्रोफोन के जरिये अपनी बात दूर तक पहुंचा सकते हैं. माइक्रोफोन आपके लिए तभी कारगर हैं, जब आप बोल सकते हैं. लेकिन ये सभी स्वरूप ऊर्जा-पिंड नहीं हैं.
इनमें से कई तो केवल भावनाओं की उपज हैं, क्योंकि जो कोई इनसान भक्ति में होता है, वह इस बात की परवाह नहीं करता कि ऐसी किसी चीज का अस्तित्व है या नहीं. उसे बस अपनी भावनाओं की शक्ति के बारे में पता होता है. जिस तरह से आप अपनी बुद्धि की शक्ति का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह आप अपनी भावनाओं की शक्ति का इस्तेमाल करके भी शानदार काम कर सकते हैं. जब आप एक भक्त बन जाते हैं, तब इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपकी भक्ति किसके लिए है; किसी देवता, बंदर या भैंसे के लिए.
बस आप समर्पित होते हैं. चूंकि आपमें भक्ति है, आप समर्पित हैं, इसलिए आपका रूपांतरण होगा. यह रूपांतरण देवता द्वारा नहीं, आपकी भक्ति द्वारा होगा. अगर आप किसी से प्रेम करने लगें, भले ही वह शख्स बेवकूफ ही क्यों न हो, तो प्रेम करने के कारण आप भी खूबसूरत हो जाते हैं. किसी देवता के प्रेम में पड़ने का फायदा यह है कि वह आपको निराश नहीं करेंगे. इनसानों से आपको निराशा मिल सकती है. कोई ऐसा शख्स खोजिए, जिसे आपने प्रेम किया और अब आपको उससे समस्या होने लगी है.
अब उन उम्मीदों की सूची बनाइए, जो आपने उस शख्स से लगा ली थी. अब खुद से पूछिए कि अगर आप उनकी जगह होते, तो क्या आप उन उम्मीदों को पूरा कर पाते? आप पायेंगे कि उन उम्मीदों को पूरा कर पाना असंभव है. लेकिन आप चाहते हैं कि वह इन उम्मीदों को पूरा करे. सोचने में यह अच्छा लग सकता है, लेकिन सच यह है कि वह भी आपकी तरह एक आम इनसान है.
– सद्गुरु जग्गी वासुदेव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement