24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविवार को होगा पितृपक्ष मेले का शुभारंभ

गया. पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना के साथ गयाजी आने वाले देश-दुनिया के पिंडदानियों के स्वागत के लिए विष्णुपद मंदिर क्षेत्र सहित गया शहर तैयार हो चुका है. सड़कों की सफाई के साथ ही सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये हैं. गयाजी आने वाले पिंडदानियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन […]

गया. पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना के साथ गयाजी आने वाले देश-दुनिया के पिंडदानियों के स्वागत के लिए विष्णुपद मंदिर क्षेत्र सहित गया शहर तैयार हो चुका है. सड़कों की सफाई के साथ ही सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये हैं. गयाजी आने वाले पिंडदानियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए जिला प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर भी शुरू कर दिया है.
इसके माध्यम से किसी भी तरह की जानकारी लेने में मदद मिलेगी व परेशानी की स्थिति पैदा होने पर हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने से सहयोग मुहैया करायी जायेगी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार की शाम मंदिर परिसर के बाहर स्थित संवाद सदन के कक्ष में हेल्पलाइन नंबर व कॉल सेंटर का उद्घाटन किया. उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम पांच बजे प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी विष्णपद मंदिर परिसर में पितृपक्ष मेले का शुभारंभ करेंगी.
24 घंटे चालू रहेगा हेल्पलाइन नंबर (9304401000) : हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से पिंडदानियों की समस्याओं को सूना जायेगा व किसी तरह की परेशानी होने की स्थिति में कॉल सेंटर में तैनात कर्मचारी संबंधित क्षेत्र में तैनात पदाधिकारी, सहायता केंद्रों व पदाधिकारी को सूचित कर देंगे.इसके लिए पूरे शहर में पांच सुपर जोन, 41 जोन व 183 सेक्टर बनाये गये हैं.
मेला क्षेत्र में 37 अस्थाई थाना
देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा का मुकम्मल इंतजाम किया है. इसके लिए शहर में 37 अस्थाई थाना खोला गया है जहां 24 घंटे पुलिस मौजूद रहेंगे. इसके अलावा बाइक से व पैदल भी पुलिस की पेट्रोलिंग होती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें