Advertisement
शाही स्नान : साधु-संतों समेत 1.50 लाख ने किया स्नान
राजगीर : मलमास के द्वितीय शाही स्नान के मौके पर गुरुवार को पवित्र कुंड में स्नान व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से कुंड स्नान के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें प्रवेश द्वार से वीरायतन मोड़ तक लगी रही. पवित्र शाही स्नान के धार्मिक महत्व को देखते हुए विभिन्न मठों […]
राजगीर : मलमास के द्वितीय शाही स्नान के मौके पर गुरुवार को पवित्र कुंड में स्नान व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से कुंड स्नान के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें प्रवेश द्वार से वीरायतन मोड़ तक लगी रही.
पवित्र शाही स्नान के धार्मिक महत्व को देखते हुए विभिन्न मठों व अखाड़ों से साधु-संतों की टोली बैंड बाजे के साथ नाचते-गाते कुंड स्नान के लिए निकली. साधु संतों ने सर्वप्रथम गुरुनानक कुंड, इसके बाद सरस्वती कुंड से स्नान करते हुए सप्त धारा एवं ब्रह्मकुंड में डुबकी लगायी.
पूर्वाह्न् 10 बजे तक करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने शाही स्नान के मौके पर ब्रह्मकुंड में डुबकी लगायी.श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण साधु-संत से लेकर आम श्रद्धालुओं को कुंड स्नान में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ा. शाही स्नान को व्यवस्थित व शांतिपूर्ण संचालन के लिए एसडीओ इनायत खान, एडिशनल एसपी विभाष सिंह, एसडीपीओ एनके रजक सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुबह से ही मोरचा पर डटे थे. श्रद्धालुओं ने कुंड स्नान के बाद दान व आराधना के साथ ही मन्नतें मांगीं.
शाही स्नान पर पुरानी लंका, कैलाश आश्रम, खाक चौक, हनुमान गढ़ी, कबीर मठ, गढ़ महादेव, बड़ी संगत, नई पोखर, धनीमा पहाड़ी आदि मठ अखाड़ा व मंदिरों से साधु-संत जुलूस की शक्ल में कुंड क्षेत्र तक पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement