देवघर : मिथिला व बंगला पंचांग के हिसाब से खरमास खत्म होते ही शहर में डीजे, बाजा व साउंड का शोर सुनाई पड़ने लगा है. ज्योतिष की मानें, तो जुलाई,अगस्त, सितंबर व अक्तूबर को छोड़ सभी माह में विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
देवनगरी के जानकार ज्योतिष में से एक पंडित हीरालाल कम्र्हे के अनुसार जनवरी में 21, 25, 26, 29, 30, फरवरी में 8, 9, 16, 22, 25, मार्च में 4, अप्रैल में 16, 22, 27, 30 मई में 1, 6, 10, 18, 25, 27, 28, 29, जून में 3, 12, नवंबर में 26, 27 व दिसंबर में 2, 6, 7 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है.