Advertisement
आस्था. अंगीठी का दान करने से मिलेगा लाभ, मकर संक्रांति कल
पटना: मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जायेगा. सभी पंचांगों के अनुसार, सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी (बुधवार) की रात 1.20 बजे हो रहा है. पंडित मरकडेय शारदेय ने बताया कि हृषिकेश पंचांग के अनुसार 14 जनवरी की रात 1.19 बजे, महावीर पंचांग के अनुसार 1.20 बजे व मिथिला […]
पटना: मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जायेगा. सभी पंचांगों के अनुसार, सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी (बुधवार) की रात 1.20 बजे हो रहा है. पंडित मरकडेय शारदेय ने बताया कि हृषिकेश पंचांग के अनुसार 14 जनवरी की रात 1.19 बजे, महावीर पंचांग के अनुसार 1.20 बजे व मिथिला पंचांग के अनुसार रात्रि 1 बजे से प्रवेश हो रहा है. शास्त्र के अनुसार 12 बजे रात्रि के बाद जब भी मकर संक्रांति होती है, तो उसका पूर्णकाल अगले दिन मनाया जाता है. इससे मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनायी जायेगी.
स्नान-दान का विशेष महत्व : सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायण होने पर इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है. शास्त्रों के अनुसार शिशिर ऋतु में अगिA को अमृत समान माना गया है. ऐसे में अंगीठी का दान करना शुभ माना गया है. इस दिन सभी स्नान कर चावल, उड़द दाल, तिल, घी, मिठाई, अग्नि व गरम वस्त्रों का दान करें. इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है.
तिल के सेवन से दूर होते हैं कष्ट : इस दिन तिल खाने का विशेष महत्व है. शनि के दुष्प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए तिल का सेवन व दान करने का विधान है. शास्त्रों के अनुसार सूर्य देवता धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं, जो सूर्य के पुत्र होने के बावजूद सूर्य से शत्रु रखते हैं. अत: शनि देव के घर में सूर्य की उपस्थिति के दौरान शनि उन्हें कष्ट न दे इसलिए तिल का दान व सेवन किया जाता है.
पतंगबाजी को लेकर पुलिस पिकेट
पटना. दियारा में बुधवार से 18 जनवरी तक होने वाली पतंगबाजी को लेकर अस्थायी पुलिस पिकेट बनेगा. एसआइ रैंक के पदाधिकारी पुलिस पिकेट के इंचार्ज होंगे. सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे ने बताया कि पर्याप्त संख्या में बल को पुलिस पिकेट में तैनात किया गया है.
चौकस रहेंगे गोताखोर
मकर संक्रांति को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने गांधी घाट और सबलपुर दियारा में गोताखोरों की नियुक्ति की है. साथ ही मजिस्ट्रेट और पुलिस की भी तैनाती रहेगी. सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र प्रसाद ने जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement