सूर्यास्त (आज)-18.08 बजे,सूर्योदय (कल)- 05.31 बजे
तिथि-अष्टमी रात्रि 10.49 पर्यंत, उपरांत नवमी. पक्ष- शुक्ल. मास – भाद्रपद. विक्रम संवत-2071. शक संवत-1936. हिजरी तारीख – 06. महीना- जिल्काद. वर्ष-1435. नानकशाही दिनांक – 17, महीना- भादो. वर्ष-546. बांग्ला -1421, तारीख- 16.
* सूर्योदयकालीन नक्षत्र-अनुराधा दिवा 2.20 पर्यंत, उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र वैधृति योग.
* आकाशीय ग्रह स्थिति-चंद्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान है.
* शुभाशुभ ज्ञानम् – शुभ अंक-12, 04, 08. शुभ रंग – पीला, सुनहरा, सफेद, गुलाबी
* दिशाशूल-उत्तर व वायव्य (उ.प.) दिशा की यात्रा वर्जित है, आवश्यक हो, तो गुड़ ग्रहण कर यात्रा करें.
* राहुकाल-दिवा 3.00 से 4.30 बजे पर्यंत.
* चौघडि़या मुहूर्त-चर : 8.47 से 10.17 बजे पर्यंत. लाभ : 10.18 से 11.48 बजे पर्यंत. अमृत : 11.49 से 1.29 बजे पर्यंत, शुभ : 3.52 बजे से 4.21 बजे पर्यंत.