कोलकाता : दुर्गापूजा की चतुर्थी यानी बुधवार से ही कोलकाता में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. महानगर में करीब 2,600 पूजा मंडप बनाये गये हैं. इनमें से बड़े पूजा मंडपों की संख्या 180 है. दर्शनार्थियों की भीड़ के मद्देनजर बुधवार से ही महानगर में सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी. महानगर के विभिन्न स्थानों पर सात हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती रही.
Advertisement
कोलकाता के पूजा मंडपों में चतुर्थी को ही उमड़ी दर्शनार्थियों की भीड़
कोलकाता : दुर्गापूजा की चतुर्थी यानी बुधवार से ही कोलकाता में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. महानगर में करीब 2,600 पूजा मंडप बनाये गये हैं. इनमें से बड़े पूजा मंडपों की संख्या 180 है. दर्शनार्थियों की भीड़ के मद्देनजर बुधवार से ही महानगर में सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी. महानगर के विभिन्न स्थानों पर […]
हालांकि गुरुवार यानी पंचमी से नजरदारी और बढ़ा दी जायेगी. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पंचमी को अपराह्न 3.30 बजे से सुरक्षा के लिए महानगर की अलग-अलग जगहों पर कोलकाता पुलिस के 18 हजार कर्मी तैनात रहेंगे. सुरक्षा के लिए 25 एचआरएफएस व 27 क्यूआरटी की व्यवस्था की गयी है. विभिन्न जगहों पर 24 एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ 400 पुलिस पिकेट बैठाये गये हैं. मेट्रो स्टेशन और रेलवे स्टेशन के पास भी पुलिस की कड़ी नजर है. पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था स्वाभाविक रखने के लिए पांच हजार ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद किये गये हैं.
पूजा पंडाल में लगी आग
कोलकाता. बांसद्रोणी थाना अंतर्गत उज्जवल पार्क में स्थित एक पूजा पंडाल में आग लग गयी. घटना मंगलवार की रात की है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग का एक इंजन मौके पर लाया गया और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया. हादसे में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है.आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement