16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shatank Yog 2025: सूर्य-शनि बनाएंगे शतांक योग, इन राशियों को मिलेगी सुपर सफलता

Shani Surya Shatank Yog 7 December 2025: आने वाले 7 दिसंबर को सूर्य और शनि के बीच बनने वाला 100° का दुर्लभ शतांक योग कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है. जहां कुछ पर असर हल्का रहेगा, वहीं तीन राशियों के लिए ये समय तरक्की, धनलाभ और किस्मत का जबरदस्त साथ लेकर आ रहा है. जानें क्या होगा फायदा.

Shatank Yog 7 December 2025: ज्योतिष में शनि को न्याय का देवता और सूर्य को शक्ति व आत्मविश्वास का कारक माना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ग्रह पिता-पुत्र हैं, लेकिन फिर भी साथ आने पर अक्सर टकराव दिखाते हैं. मगर इस बार 7 दिसंबर को बन रहा शतांक योग (Sun–Saturn 100° centile) बिल्कुल अलग नतीजे दे सकता है. शनि फिलहाल मीन राशि में मार्गी होकर बहुत शुरुआती अंशों पर चल रहे हैं, जबकि सूर्य वृश्चिक राशि में दमदार स्थिति में मौजूद हैं. ये दुर्लभ दूरी तीन खास राशियों के लिए कमाल करने वाली है—कहीं करियर में उछाल, कहीं धन वर्षा, तो कहीं भाग्य का साथ. आइए देखें कौन-सी राशियाँ इस बदलती ग्रह चाल से सबसे ज्यादा फायदा उठाएंगी.

वृश्चिक राशि: करियर का गणेश वंदन, आय में तेजी से उछाल

वृश्चिक राशि वालों के लिए तो यह समय सुपर-फेवरेट रहने वाला है. आपकी ही राशि में सूर्य और पंचम भाव से शनि का सपोर्ट मतलब—करियर, शिक्षा, पैसों और प्रमोशन में जबरदस्त फायदा.

  • ऑफिस में तारीफ और पहचान बढ़ेगी
  • प्रमोशन व इनक्रीमेंट के मजबूत संकेत
  • व्यापारियों को नए मौके मिलेंगे
  • छात्रों के लिए यह गोल्डन टाइम है
  • सेहत भी सुधरती नजर आएगी
  • कुल मिलाकर, दिसंबर आपके लिए ‘सक्सेस माह’ साबित हो सकता है.

कुंभ राशि: अचानक धन लाभ—जैसे किसी ने चाबी घुमाई हो!

कुंभ राशि वालों के लिए यह योग एकदम जैकपॉट जैसा है. शनि आपकी ही राशि के स्वामी हैं और इस समय दूसरे भाव में हैं, जबकि सूर्य दशम भाव से करियर को चमका रहे हैं.

  • अचानक पैसा मिल सकता है
  • बैंक बैलेंस बढ़ेगा
  • करियर में बड़ी उपलब्धि मिल सकती है
  • बॉस आपके काम से खुश होंगे
  • आपकी वाणी लोगों को प्रभावित करेगी
  • ये समय आगे बढ़ने का, पहचान बनाने का और आर्थिक मजबूती पाने का है. फालतू तनाव भी कम होगा.

ये भी देखें: इस 6 दिसंबर को बुध के राशि परिवर्तन बदल जाएगी किस्मत, जानें 12 राशियों पर कैसा रहेगा असर

मीन राशि: किस्मत होगी ऑन, करियर और शिक्षा का डबल फायदा

मीन राशि के जातकों के लिए ये समय भाग्य का बिग ब्रेक साबित हो सकता है. लग्न में शनि और नवम भाव में सूर्य—ऐसी स्थिति हर किसी को नसीब नहीं होती.

  • हर काम में भाग्य साथ देगा
  • ऑफिस में नेतृत्व क्षमता चमकेगी
  • वेतन बढ़ने का अवसर
  • विदेश यात्रा या विदेश में पढ़ाई के योग
  • परिवार और साथियों का सहयोग मिलेगा
  • ये समय आपकी सोच को पॉजिटिव और ऊर्जा को मजबूत बनाएगा.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel