13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kumbh Monthly Rashifal September 2022: सितंबर माह का कुंभ राशिफल, परिवार में धार्मिक कार्य होगा

Kumbh Monthly Rashifal September 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि सितंबर महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

Kumbh Monthly Rashifal September 2022: सभी लोग जानना चाहते है़ कि सितंबर महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .

पारिवारिक जीवन

यह माह पारिवारिक जीवन के लिए बेहतर रहेगा.पारिवारिक के सभी सदस्यों के साथ व्योहार ठीक रहेगा.सभी के प्रति प्रेम बना रहेगा.शत्रु बनेगे लेकिन कुछ बिगार नहीं पायेगे .उनके द्वारा आपके परिवार में सम्बंध उन्ही के द्वारा खराब करने का प्रयाश करेगे.लेकिन सफल नहीं होंगे घरपरिवार में सबके साथ संबंध ठीक ररखे .सबसे मिलकर बात करे .परिवार में धार्मिक कार्य होगा .परिवार के सभी लोग सामिल होंगे जिसे परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा .इस महीने परिवार में आपका आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी .पैसे का बचत होगा .

व्यापार तथा नौकरी

वयोपरियो ले लिए यह माह उतम रहेगा गुरु की दृष्टि आपके उपर बना हुआ है जिसे आपके विजनेस में बेहद सफलता मिलेगी अपने कार्य पर पूरा ध्यान रखे जो लोग विदेशी व्यापार से जुड़े है उनके लिए सफलतादायक रहेगकई तरह के नये अवसर मिलेगे ,भूमि तथा भवन के खरीद विक्री कर रहे है उनके लिए यह समय लाभदायक रहेगा .कई तरह के निवेश का ऑफर मिलेगे साथ यह आपके उतम रहेगा .आयात -निर्यात के व्यापार जो लोग कर रहे है उनके लिए अनुकूल समय है .जो लोग नौकरी कर रहे है अपने कार्य में निपुण रहेगे साथ आपके सहकर्मी का पूरा सहयोग मिलेगा .प्रमोशन होगा अगर नौकरी परिवर्तन करना चाहते है तो उसमे सफलता मिलेगी .

शिक्षा तथा करियर

छात्रों के लिए यह माह सफलतादायक रहेगा.प्राइमरी छात्रो के शिक्षा में अवरोध उत्पन होगा .पढाई में मन नहीं लगेगा .उच्च शिक्षा की प्राप्ति कर रहे छात्रों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा.जो लोग डॉक्टर या काला की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा .शिक्षक का पूरा सहयोग मिलेगा .प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है छात्रो के लिए यह माह अनुकूल रहेगा करियर जो लोग नये नौकरी की तलाश कर रहे उनको सफलता मिलेगा .आपके कार्य में सफलता मिलेगा .समय अनुकूल है इसका पूरा उपयोग करे .

प्रेम जीवन

यह माह प्रेम जीवन कई तरह से सफलता मिलेगा शनि के अपने घर में गोचर करने के कारण प्रेम जीवन में पूरा सहयोग मिलेगा .लेकिन कुछ भ्रम की स्थिति बन सकती है .अपनी प्रेमी के उपर कुछ शंका बना रहेगा एक दुसरे को समझे .प्रेम में सफलता मिलेगी एक दुसरे में समय ज्यादा देंगे .दाम्पत्य जीवन थोड़ी परेशानी बनेगी .ससुराल से सहायता मिलेगा .

स्वास्थ्य

यह माह स्वास्थ के लिए मध्यम बना रहेगा .सर्दी-जुकाम ज्यादा परेशानी बनी रहेगी .पुरानी बिमारी परेशान करेगा .दुर्घटना की शिकार हो सकते है. रास्ते चलते समय वाहन पर ध्यान रखे कुछ छोटी मोटी परेशानी हो सकती है मानसिक रूप से आप स्वस्थ्य रहेगे .अपने पर पूरा ध्यान रखे समय पर भोजन करे .

शुभ रंग : नीला

शुभ अंक : 5

उपाय

प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करे तथा प्रतेक शनिवार को शनि को पीपल के पेड़ में जल डाले साथ ही पूजन करे.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel