मकर-आज के दिन लक आपको पूरा सपोर्ट करेगा. आज ऑफिस में लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, पढ़ाई में मन लगेगा. आज आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को अनदेखा ना करें नहीं तो आपके परिजन आप से नाराज हो सकते हैं. आज लवमेट एक साथ जरूर समय बिताएं. विवाहित आज पार्टनर कोई गिफ्ट दें, रिश्तों में मजबूती आएगी. चीजों और लोगों को तेजी से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी. घर में पेड़-पौधे लगाने से मन का तनाव कम होगा.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— हरा