कुंभ— यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रेमी की कुछ बातो को लेकर शक होगा लेकिन यह व्यर्थ का होगा. ऐसे में उनसे खुलकर बात करे अन्यथा बात बिगड़ जाएगी. धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है.
शुभ अंक—3
शुभ रंग— नीला