22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशिफल 2015 : जानें कैसा होगा आपके लिए नया साल

नया साल दस्तक दे रहा है. समय के इस मोड़ पर जहां बीत रहे वर्ष में क्या खोया, क्या पाया का हिसाब है, वहीं आनेवाले साल को लेकर आशाएं और आकांक्षाएं क्षितिज पर आकार ले रही हैं. भाग्य और भविष्य को निश्चित रूप से जान पाना मनुष्य की क्षमता से परे है, लेकिन ज्ञान के […]

नया साल दस्तक दे रहा है. समय के इस मोड़ पर जहां बीत रहे वर्ष में क्या खोया, क्या पाया का हिसाब है, वहीं आनेवाले साल को लेकर आशाएं और आकांक्षाएं क्षितिज पर आकार ले रही हैं.

भाग्य और भविष्य को निश्चित रूप से जान पाना मनुष्य की क्षमता से परे है, लेकिन ज्ञान के विशाल सागर में ज्योतिष और भविष्यवाणियों की उपस्थिति उन्हें टटोलने में हमारी मदद करती हैं. वे हमारे अस्तित्व में भरोसा जगाती हैं और हमें आनेवाले कल के लिए तैयार करने में सहायक होती हैं. आगत अज्ञात होता है, लेकिन वह अ™ोय नहीं है. अनुमान, आकलन, योजना, प्रयास आदि मानसिक-शारीरिक क्रियाएं अज्ञात को ज्ञात की ओर ले जाने की प्रक्रियाएं हैं, जिनकी परिणति अंतत: अनुभव में होती है. वहीं वास्तविकता आकार लेती है. वर्ष 2015 में काल की गति के विविध रंगों से बने भाग्यचक्र की प्रस्तुति वार्षिक ज्योतिष विशेषांक में..

रानी मुखर्जी, फिल्म अभिनेत्री

(जन्म तिथि : 21 मार्च, 1978)

मेष

(जन्म तिथि

21 मार्च से 20 अप्रैल )

जनवरी : मेष राशि के जातकों के लिए यह माह अत्यंत शुभकारी होगा. अत्यधिक पराक्रम, भाई बहनों से मधुर संबंध, राज्य या पिता से जबरदस्त लाभ, सरकारी क्षेत्रों में दबदबा, भाग्य प्रबल, शत्रुओं पर प्रभाव एवं यात्रा अत्यंत ही फलदायी होनेवाली है.

फरवरी : इस महीने आपकी आय बढ़ सकती है. यदि आप व्यापार के क्षेत्र में हैं, तो नये अनुबंध बनाने में सफलता मिलेगी. नौकरीशुदा लोगों को प्रमोशन के अवसर मिलेंगे. यदि आप भी शिक्षा या प्रतियोगिता में हैं, तो थोड़ी परेशानी हो सकती है.

मार्च : परीक्षार्थियों के लिए अच्छा समय होगा. शत्रु परास्त होंगे, परंतु गुप्त शत्रु पैदा हो सकते हैं. मुकदमे में सफलता मिलेगी. आपकी अनैतिक कार्यो में रुचि बढ़ सकती है. कामेच्छा भी प्रबल रहेगी. भाग्य के भरोसे न रहें. खर्चो पर नियंत्रण रखें.

अप्रैल : आपका पराक्रम बहुत अधिक बढ़ेगा, परंतु खर्च नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं. माता के स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सतर्क रहें, विशेषकर यदि वेपहले से बीमार हों. प्यार करनेवालों के लिए अच्छा समय है, क्योंकि प्रेम में प्रगाढ़ता आयेगी.

मई : इस समय आय, पद, प्रतिष्ठा सब कुछ प्राप्त होगा. शत्रु परास्त होंगे, मुकदमे में जीत होगी. नौकरी में तरक्की और व्यापार में जबरदस्त लाभ मिलेगा, नये व्यापार के अवसर मिलेंगे. धन की आवक अच्छी रहेगी. यात्रा लाभदायक होगी.

जून : वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. विशेषकर, यदि उच्च रक्तचाप के मरीज हैं, तो विशेष सावधानी बरतें. घर की मरम्मत या किसी घरेलू काम में धन खर्च होगा. हो सके तो व्यापारिक यात्रा ओं से बचें.

जुलाई : स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सतर्क रहें. कोई शत्रु आपको हानि पहुंचा सकता है. अचानक बुलावे पर कहीं न जाएं. वाहन चलाते समय और यात्रा के समय अत्यधिक सावधानी बरतें. हो सके तो अकेले यात्रा न करें.

अगस्त : प्रेम करनेवालों के लिए माह अच्छा रहेगा. यदि विवाह योग्य हैं और प्रेम संबंध में हैं, तो अपने प्रेमी से विवाह के लिए अत्यंत ही उपयुक्त समय है. धार्मिक कार्यो में रुझान और धार्मिक कार्यो में खर्च हो सकता है. कोई धार्मिक यात्रा हो सकती है.

सितंबर : शिक्षा/ प्रतियोगिता के क्षेत्र में जबरदस्त सफलता का योग है. संतान से सुख या संतान के द्वारा अत्यंत सुख का अनुभव करेंगे. आपके ज्ञान और सोचने, समझने तथा निर्णय लेने की क्षमता में अभूतपूर्व वृद्धि मिलेगी.

अक्तूबर : स्वास्थ्य और शत्रुओं से सतर्क रहें. इसके अलावा यह माह अत्यंत अच्छा है. मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, शिक्षा, प्रतियोगिता के मामलों में सफलता मिलेगी. कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य भी संपन्न हो सकता है.

नवंबर : ससुराल पक्ष से लाभ की प्रबल संभावना है. लेकिन जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद भी संभव रहेगा. युगल प्रेमियों के वैवाहिक जीवन में बंधने के लिए सर्वोत्तम माह है. नये प्रेम संबंध भी पनपेंगे. कुल मिला कर यह एक सुखद माह रहेगा.

दिसंबर : यह सावधानी बरतने वाला महीना है. मां, पत्नी और अपने बच्चे के अलावा कम ही लोग साथ देंगे. अचानक हानि की संभावना बनेगी, शत्रु हावी हो सकते हैं. स्वास्थ्य में बहुत कष्ट का योग बन रहा है. अत: अत्यंत सावधानी बरतें.

उपाय : मेष राशिफल 2015 के अनुसार इस वर्ष र्पयत शनि आपके अष्टम भाव में रहेंगे, साथ ही शनि की ढैया भी रहेगी. अत: आप शनिदेव का शनिवार के दिन तैलाभिषेक करें व कुमकुम से तिलक करें. काले उड़द, काले तिल, नीले फूल व पैसे चढ़ाएं. गुड़ का भोग लगाएं.

माधुरी दीक्षित, फिल्म अभिनेत्री

(जन्म तिथि : 15 मई, 1967)

वृषभ

(जन्म तिथि

21 अप्रैल से 21 मई )

जनवरी : वृषभ राशिफल के लिए वर्ष का प्रारंभ अच्छा होगा. भाग्य पूरी तरह से आपके साथ रहेगा. यदि आप किसी परीक्षा या प्रतियोगिता में बैठ रहे हैं, तो सफल होने की पूरी संभावना रहेगी. जीवनसाथी से किसी कारणवश मनमुटाव हो सकता है.

फरवरी : भाग्य पक्ष कमजोर रहेगा. कहीं अनावश्यक वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. दूसरों के मामलों में अपनी टांग न अड़ाएं. कुल मिला कर इस महीने परिश्रम अधिक और प्राप्ति कम होने की स्थिति बन रही है.

मार्च : धन के लिए काफी बेहतर महीना साबित होगा. आमदनी एक से अधिक स्नेतों से होगी. परिवार में सुख-शांति रहेगी, लेकिन पिता से, राज्य-अधिकारियों से या आपके बॉस से आपका मतभेद हो सकता है. वाहन सावधानी से चलाएं.

अप्रैल : आप भाग्य के भरोसे बिलकुल न रहें. शत्रु परास्त होंगे व खर्च नियंत्रण से बाहर हो जायेगा. इसलिए बेहतर है कि पहले से ही सावधानी बरतें. आय में भी कमी आयेगी. संतान और शिक्षा दोनों ही जगहों पर मानसिक परेशानी हो सकती है.

मई : अद्भुत साहस और विषम परिस्थितियों में भी आगे चलते रहने की दृढ़ इच्छाशक्ति का फल इस माह आपको मिलेगा. भाई-बहन या मित्र, जो भी किसी कारण से नाराज थे या दूर हो गये थे, सब साथ हो जायेंगे और आपकी तारीफ करेंगे.

जून : अपनी सोच पर नियंत्रण रखें. मन थोड़ा भटकेगा. कोई निर्णय गलत हो सकता है. अत: किसी बड़े निर्णय को या तो टाल दें या बहुत सोच-विचार कर निर्णय लें. जीवनसाथी की बातों को वरीयता दें और उनकी इच्छाओं का सम्मान करें.

जुलाई : जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. साथ ही जीवनसाथी से मतभेद या किसी बात पर विवाद न हो, इस बात का पूरा खयाल रखें. व्यापार में यदि साङोदार हैं, तो वहां कोई समस्या खड़ी हो सकती है. इसलिए संयम से काम लें.

अगस्त : आप साहस, उत्साह और नयी ऊर्जा का एहसास करेंगे. भाग्य भी खूब साथ देगा, नये कार्य के लिए अच्छा समय है. परिवार के लोगों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. जमीन-जायदाद संबंधित कार्यो में सफलता का योग बन रहा है.

सितंबर : इस समय धन हानि की संभावना बन रही है, अत: किसी नये प्रोजेक्ट में धन लगाने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लें. छोटी समस्या को भी छोटा न समङों और उसे पूरी सावधानी से सुलझाएं अन्यथा वह बड़ा रूप ले लेगी.

अक्तूबर : नये प्रेम-संबंध पनप सकते हैं. नये वाहन या नये घर के लिए यह योग बहुत अच्छा है. संतान के साथ मतभेद हो सकता है, अत: बुद्धि से काम लें. अचानक धन लाभ और हानि दोनों के ही अवसर आयेंगे. थोड़ा सतर्क रहें.

नवंबर : शत्रु हावी हो सकते हैं. स्वास्थ्य, विशेषकर अपनी आंखों का ध्यान रखें. व्यर्थ की यात्रा भी संभावित है, जिसका कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलनेवाला. संतान पक्ष से कष्ट हो सकता है. व्यसन, एल्कोहल व अनैतिक कर्मो से बचें.

दिसंबर : इस माह सिर्फ आपका साहस ही है जो आपका सहयोगी रहेगा. आपके लिए अनुकूलता बनेगी. धन हानि की संभावना है, अत: अत्यधिक सतर्क रहें. किसी नये और जोखिम से भरे कार्य में हाथ न ही डालें तो अच्छा होगा.

उपाय : कुछ ऐसे उपाय जिनको करने से आप निश्चित ही लाभान्वित होंगे. कोई भी उपाय शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार से आरंभ करें. सदैव स्वच्छ वस्त्र पहनें तथा इत्र का प्रयोग करें. स्त्री वर्ग का सदैव सम्मान करें.

मिथुन

(जन्म तिथि

22 मई से 21 जून)

जनवरी : मिथुन राशि वालों के लिए प्रथम माह खर्च की अधिकता लिये हुए आयेगा. पिता और राज्य संबंधी कार्यो में सहयोग व सफलता मिलेगी. यात्रा में सावधानी बरतें.

फरवरी : भाग्य खूब साथ देगा. निर्णय सोच-समझ कर लेंगे और आपके निर्णय सही भी होंगे. परिवार में विवाद हो सकता है, सूझ-बूझ से काम लेने की आवश्यकता पड़ेगी.

मार्च : यह बहुत अच्छा महीना रहेगा. राजनीतिक क्षेत्र के लोगों के लिए तो अत्यंत उत्थानकारक साबित होगा, जो लोग राजनीतिक क्षेत्र में नहीं भी हैं, उनके भी मान-प्रतिष्ठा में अभूतपूर्व वृद्धि होगी. आपके कार्यो की सराहना होगी.

अप्रैल : आपकी सूझ-बूझ, निर्णय लेने की क्षमता और मेहनत के कारण आय में वृद्धि होगी. उच्च अधिकारियों के द्वारा आपको बहुत मान-सम्मान मिलेगा. शिक्षा और संतान से प्रसन्नता मिलेगी, मित्रों से मधुर संबंध बनेंगे.

मई : आय में वृद्धि तो रहेगी, परंतु व्यय भी बढ़ेगा. यदि उच्च रक्तचाप के मरीज हैं, तो थोड़ा सेहत का ध्यान रखें. मां के स्वास्थ्य की भी चिंता हो सकती है. मन थोड़ा चंचल हो सकता है और विपरीत लिंगियों के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है. अपने ऊपर थोड़ा नियंत्रण रखने की कोशिश करें अन्यथा आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं.

जून : यह महीना अत्यधिक सावधानी बरतनेवाला रहेगा. धन के मामलों में थोड़ा कठिन समय रहेगा. धन आने पर भी खर्च नियंत्रण से बाहर हो सकता है. आपके अपने और परिवार के स्वास्थ्य पर धन खर्च हो सकता है. अत: स्वास्थ्य के मामले में अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी.

जुलाई : शत्रु परास्त होंगे और मान-सम्मान बढ़ेगा, परंतु स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है, विशेषकर, हृदय और मस्तिष्क का विशेष ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी. अनावश्यक तनाव न लें. पराक्रम और तेज में वृद्धि होगी, अत: थोड़ा संयम रखना होगा. यात्रा के दौरान और अग्नि से सावधान रहें.

अगस्त : प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में अत्यधिक प्रसन्नता रहेगी. नये प्रेम संबंध भी पनप सकते हैं. आय और व्यय संतुलित रहेगा. व्यापार में नये अवसर व नौकरी में उन्नति के योग बन रहे हैं. मिथुन लग्न की गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों को सेहत का थोड़ा ध्यान रखना आवश्यक होगा.

सितंबर : नये घर या नये वाहन को खरीदने के लिए अच्छा अवसर है. सूझ-बूझ और निर्णय लेने की क्षमता प्रखर होगी. इष्ट-मित्र खूब साथ देंगे. माता पिता की सेहत पर थोड़ा ध्यान दें. उनके साथ समय बिताएं और उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखें अन्यथा उनके मन में असंतोष उत्पन्न हो सकता है.

अक्तूबर : आय की अपेक्षा खर्च अधिक बढ़ेगा. नये कार्य को कुछ समय के लिए टाल देना इस समय अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य और उनकी इच्छाओं का खयाल रखें. अपनी बुद्धि के बल पर किसी बड़ी समस्या से निकलने में कामयाब होंगे. अपनी योजनाएं दूसरों से जाहिर न करें.

नवंबर : नौकरीशुदा लोगों को उन्नति का अवसर मिलेगा. आपका पराक्रम बढ़ेगा. किसी मित्र या भाई की मदद से कोई बड़ा काम करने में सफल होंगे. आय भी अच्छी रहेगी और केस-मुकदमों में आपको विजय हासिल होगी. घर-परिवार में कोई अच्छा कार्य हो सकता है.

दिसंबर : इस समय अत्यधिक सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी. स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी हो सकती है. खर्च पर अत्यधिक नियंत्रण की आवश्यकता पड़ेगी. यात्रा टाल ही दें तो अच्छा है. किसी से भी विवाद में न उलङों और अति उत्साह में कोई आर्थिक फैसला न लें अन्यथा हानि होगी.

उपाय : अगर किसी जातक पर शनि की साढ़ेसाती बहुत भारी है, तो उसे सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करना चाहिए. शनिवार को प्रात: काल पीपल के पेड़ पर जलदान करने से भी शनि पीड़ा से शांति मिलती है.

प्रियंका चोपड़ा, फिल्म अभिनेत्री

(जन्म तिथि : 18 जुलाई, 1982)

कर्क

(जन्म तिथि

22 जून से 23 जुलाई)

जनवरी : कर्क राशि के जातकों के लिए इस वर्ष का प्रारंभ बहुत कुछ देनेवाला होगा. आय में थोड़ी कमी रहेगी फिर भी पारिवारिक सुख, दांपत्य सुख मिलेगा. जायदाद के मामले में सफलता मिलेगी, शत्रु हानि नहीं कर पायेंगे.

फरवरी : यह महीना समय धन, स्वास्थ्य, संतान और शिक्षा के लिए ठीक नहीं है. आपका पुरुषार्थ खूब बढ़ा-चढ़ा रहेगा. आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. इस समय किसी नये कार्य में हाथ डालने से बचें.

मार्च : भाग्य और पुरुषार्थ के बल पर आप खूब धन कमायेंगे. यदि नौकरी में हैं, तो तरक्की और अच्छी जगह ट्रांसफर संभव है. यदि कोई शत्रु है, तो जरा भी टिक नहीं पायेगा. फिर भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रेमी जनों के लिए अच्छा समय है.

अप्रैल : भाग्य पक्ष कमजोर रहेगा, फिर भी धन आने के अच्छे संकेत हैं. राज्य संबंधी कार्यो में सफलता मिलेगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, संतान से थोड़ा कष्ट मिल सकता है. कोशिश करें कि मित्रों और सहयोगियों से विवाद न हो.

मई : यह माह अत्यंत ही अच्छा जायेगा. यदि आपकी कुंडली में जन्म के समय ग्रहों की स्थिति अच्छी है और दशा भी अच्छी चल रही है, तो लक्ष्मी छप्पर फाड़ के बरसेंगी. राजनीतिक क्षेत्र के लोगों को महत्वपूर्ण पद प्राप्त हो सकता है.

जून : इस समय सोचने-समझने की शक्ति थोड़ी कमजोर रहेगी या बहुत सोचेंगे, जिसमें ज्यादातर बातें निर्थक होंगी. धन का आगमन एक से अधिक स्नेतों से होगा. नौकरी में तरक्की का योग है. किसी समस्या में बहनों का सहयोग मिलेगा.

जुलाई : आपकी सोच में परिवर्तन आ रहा था, उसका परिणाम इस माह देखने को मिलेगा. खर्च बहुत ज्यादा होगा और आय लगभग रुक जायेगी. अपने मन-मस्तिष्क और क्रिया-कलापों पर नियंत्रण रखें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

अगस्त : मन विचलित रहेगा, वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. आय बढ़ेगी और नये कार्यो के अवसर भी प्राप्त होंगे, परंतु आपकी बातों से आपको नुकसान हो सकता है. अत: सोच-समझ कर बोलें. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.

सितंबर : आप जरूरत से ज्यादा रोमांटिक हो सकते हैं. नये प्रेम संबंध भी पनप सकते हैं. प्रेमी युगलों के लिए अच्छा माह है, जीवनसाथी का भरपूर प्यार और सहयोग मिलेगा. घूमने-फिरने में अत्यधिक धन व्यय हो सकता है.

अक्तूबर : आपकी सोच में नकारात्मकता रहेगी, जिसके कारण काम पर असर पड़ेगा और परिणामस्वरूप आय में कमी, व्यापार में नुकसान हो सकता है. मन व्यग्र रहेगा, वाणी और आवेग पर नियंत्रण रखें. किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.

नवंबर : कुछ अनचाही मानसिक उलझनों में रहेंगे. पिता और उच्च अधिकारियों से बहुत लाभ होगा. घरेलू सुख में वृद्धि होगी और घर के रख-रखाव में कुछ खर्च भी होगा. मां के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहें.

दिसंबर : विषम परिस्थितियों के बावजूद सुख का अनुभव होगा. धन हानि की संभावना बनेगी. संतान से भी परेशानी हो सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. यात्रा से दूर रहें. अच्छे समय का इंतजार करें.

उपाय : सफेद वस्त्र, चांदी, चावल, भात एवं दूध का दान चंद्रमा पीड़ित वाले व्यक्ति के लिए लाभदायक होता है. प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाने से भी चंद्रमा की विपरीत दशा में सुधार होता है. चंद्रमा से संबंधित वस्तुओं का दान करते समय ध्यान रखें कि दिन सोमवार हो और संध्या काल हो.

जेनेलिया डिसूजा, फिल्म अभिनेत्री

(जन्म तिथि : 5 अगस्त, 1987)

सिंह

(जन्म तिथि

24 जुलाई से 23 अगस्त)

जनवरी : सिंह राशि के जातक अपनी वाणी के कारण परेशानियों में फंस सकते हैं. खर्च अधिक और आय कम रहेगी. स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. यात्रा करते समय और वाहन चलाते समय बहुत सावधानी बरतें, क्योंकि दुर्घटना का योग बन रहा है.

फरवरी : स्वास्थ्य और धन संबंधी समस्या बनी रह सकती है. फिर भी जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा, नये प्रेम संबंध भी पनप सकते हैं. शत्रु हावी रहेंगे, अंजाना भय बना रहेगा, धर्म और पूजा-पाठ से थोड़ा विरक्ति होगी. कामोत्तेजना बढ़ेगी.

मार्च : स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होगा. कमर के नीचे चोट लगने की संभावना बन रही है. मन, वाणी और सोच पर नियंत्रण रखें. नये व्यापार में हाथ डालने के लिए समय अच्छा नहीं है. भाग्य के भरोसे न रहें. शेयर मार्केट से लाभ मिलने की संभावना है.

अप्रैल : यह महीना काफी उथल-पुथल भरा रहेगा. कई प्रकार की मानसिक उलझनें रह सकती हैं. विशेषकर चिकित्सा में खर्च नियंत्रण से बाहर हो सकता है. किसी मार्गदर्शक या गुरु की सहायता लें. क्रोध के कारण करीबियों को दुश्मन बना सकते हैं. मई : आप लगभग सभी समस्याओं से निकल जायेंगे. भाग्य बहुत प्रबल होगा, पराक्रम, सोचने-समझने की शक्ति बहुत बढ़ी-चढ़ी रहेगी. आप बुद्धि-बल द्वारा सभी परेशानियों से निकलने में सक्षम होंगे. यदि नौकरी में हैं, तो तरक्की संभव है.

जून : आपका समाज में प्रभाव बढ़ेगा. राजनीति, धर्म या सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए उन्नतिकारक समय होगा. धर्म के कार्यो में धन खर्च होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. उच्च अधिकारियों व पिता का सहयोग मिलेगा.

जुलाई : धन के मामले में जुलाई बहुत अच्छा रहेगा. आय और व्यय का संतुलन बना रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी. अहंकार बढ़ सकता है, वाणी बहुत कड़वी हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण की आवश्यकता रहेगी.

अगस्त : वैवाहिक जीवन में काफी समस्या आ सकती है. प्रेम संबंध टूट सकते हैं. अत: जीवनसाथी के साथ मिल-जुल कर रहने का प्रयास करें. बहुत सारी विषम परिस्थितियों के बावजूद मन शांत रहेगा. आप समस्याओं को सुलझाते जायेंगे.

सितंबर : बुद्धि के बल पर समस्याओं से निकलने में समर्थ होंगे. समाज में बहुत प्रभाव बढ़ेगा. रुके हुए काम बनेंगे, सरकारी क्षेत्र में कार्य करनेवाले लोगों के लिए अच्छी सफलता का योग है. पानी और वाहन से सतर्क रहें.

अक्तूबर : अपने वैवाहिक जीवन को बहुत संभालें. जीवनसाथी को समय दें. बाहरी लोग आपसे बहुत प्रभावित रहेंगे और आपके पास खिंचे चले आयेंगे. उच्च रक्तचाप और हृदय रोगी बहुत सतर्क रहें. अचानक धन-लाभ होने का योग है.

नवंबर : शत्रु हावी हो सकते हैं. स्वास्थ्य, विशेषकर अपनी आंखों का ध्यान रखें. व्यर्थ की यात्रा भी संभावित है, जिसका कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलनेवाला. संतान पक्ष से कष्ट हो सकता है. व्यसन, एल्कोहल व अनैतिक कर्मो से बचें.

दिसंबर : हृदय व पेट के रोगी अत्यधिक सावधानी बरतें. बहनों व किसी स्त्री से बहुत सहयोग मिलेगा. धन संबंधित फैसले शांत मन से लें. किसी केस में फंसने की नौबत आ सकती है. क्रोध पर बहुत नियंत्रण रखें अन्यथा बहुत नुकसान हो सकता है.

उपाय : सूर्य का व्रत एक वर्ष या 30 रविवारों तक या फिर 12 रविवारों तक करें. व्रत के दिन लाल रंग का वस्त्र धारण करके ‘ú ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:’ मंत्र का 12, 5 या 3 बार माला जप करें. जप के बाद सूर्य को अघ्र्य दें.

करीना कपूर, फिल्म अभिनेत्री

(जन्म तिथि : 21 सितंबर, 1980)

कन्या

(जन्म तिथि

24 अगस्त से 23 सितंबर)

जनवरी : आपकी पराक्रम, युक्ति और तर्कशक्ति बढ़ी-चढ़ी रहेगी, परंतु कोशिश करें कि वह बुद्धि नकारात्मक न हो. क्रोध, तनाव तथा वाणी पर नियंत्रण रखें.

फरवरी : आपका खर्च बहुत बढ़ेगा, कर्ज लेने की स्थिति भी बन सकती है. संतान पक्ष से कष्ट व मतभेद हो सकता है. परिश्रम अधिक व परिणाम कम मिलेगा. संयम से काम लें.

मार्च : आय के लिए बहुत अच्छा महीना साबित हो सकता है. प्यार करनेवालों के लिए भी अच्छा समय है. प्रेम संबंध पनप सकते हैं, परंतु शादीशुदा जिंदगी में उलझने बढ़ेंगी. फिर भी भाग्य अच्छा साथ देगा.

अप्रैल : अचानक धन लाभ की संभावना बन रही है. व्यापारियों को नये अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं. मनोबल बढ़ा रहेगा, बुद्धि साथ देगी, निर्णय लेने की क्षमता अच्छी रहेगी, लोगों से काम निकालने में सफल होंगे.

मई : भाग्य बहुत प्रबल रहेगा. अपने स्वास्थ्य का अत्यधिक खयाल रखें. वाहन चलाते समय बहुत सावधानी बरतें. बुद्धि बल से कार्यो में सफलता का योग है. जीवनसाथी से समस्या कुछ ज्यादा ही बढ़ सकती है. सावधानी बरतें और प्रयास करें कि किसी भी प्रकार से संबंध मधुर बने रहें.

जून : आपका पराक्रम बढ़ा-चढ़ा रहेगा, लेकिन प्रयास करें कि वह जरूरत से ज्यादा भी न हो. अहंकार पनप सकता है. दबंग प्रवृत्ति बनेगी, जो आपके लिए बहुत हानिकारक हो सकती है. इस समय आप करीबियों की भी जल्दी नहीं सुनेंगे. अपने क्रोध, अहंकार और आवेग पर नियंत्रण रखें.

जुलाई : पिता या बड़े भाई के स्वास्थ्य पर धन खर्च होगा. पिता और सरकारी कामों से थोड़ा विरोध और समर्थन दोनों का ही योग है. भाग्य ठीक रहेगा, फिर भी शेयर बाजार में निवेश से बचें या बहुत सोच-समझ कर और कम मात्र में निवेश करें. यात्रा के दौरान सेहत का विशेष ध्यान रखें.

अगस्त : इस दरम्यान खर्च नियंत्रण के बाहर रहेगा. पारिवारिक सुख में बहुत कमी महसूस करेंगे. घर में मन नहीं लगेगा, बल्कि घर से दूर जाने की प्रवृत्ति बनेगी. तर्कशक्ति और अंतज्र्ञान तो बहुत बढ़ेगा, परंतु यदि खुद परीक्षा दे रहे हों, तो परिश्रम अधिक करें. घर के रख-रखाव में धन खर्च हो सकता है.

सितंबर : आपका पराक्रम, बुद्धि और वाक्पटुता खूब अच्छी रहेगी. सरकारी कार्यो से लाभ होगा. धन की आवक भी अच्छी रहेगी. एक से अधिक माध्यमों से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. यात्रा एं उत्साहवर्धक और लाभकारी होंगी. जीवनसाथी से संबंध सुधार कर रखें अन्यथा प्रेम संबंध टूट सकते हैं.

अक्तूबर : आय और व्यय में असंतुलन बहुत बढ़ जायेगा. आय प्राप्त करने में बहुत कठिनाई होगी, विशेषकर यदि व्यापार में हैं, तो आय लगभग रुक जायेगी. व्यय बहुत बढ़ जायेगा. वैवाहिक जीवन के लिए कठिन समय है. शांत, संयमित और अंतमरुखी रहें. व्यसन और अनैतिक कार्यो से दूर रहें.

नवंबर : नौकरी और व्यापार दोनों में ही परेशानियों का योग बन रहा है. आय बिल्कुल असंतुलित रहेगी और खर्च नियंत्रण से बाहर रहेगा. अति आवश्यक न हो तो यात्रा से बचें. वैसे, तर्कशक्ति बहुत अच्छी रहेगी और अपनी बहुत-सी समस्याओं को इसके द्वारा सुलझा भी लेंगे, फिर भी कोई रिस्क न लें.

दिसंबर : भाग्य के बल पर धन की प्राप्ति अच्छी होगी. फिर भी मन बहुत अशांत रहेगा. क्रोध बहुत आयेगा और वाणी बहुत कड़वी हो सकती है. आपकी सोच नकारात्मक दिशा में जा सकती है. कुछ ऐसा होने का योग बन रहा है, जिससे आपको नुकसान और बदनामी मिल सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें.

उपाय : सूर्य को अघ्र्य अर्पित करें और कम से कम एक बार आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ नियमित रूप से प्रात: करें. नये वर्ष के प्रारंभ में ही रुद्राभिषेक करें और यदि संभव हो, तो प्रत्येक मास की शिवरात्रि को प्रदोष बेला में करें. अपने से कमजोर लोगों की जितनी हो सके मदद करें.

रणवीर कपूर, फिल्म अभिनेता

(जन्म तिथि : 28 सितंबर, 1982)


तुला

(जन्म तिथि

24 सितंबर से 23 अक्तूबर)

जनवरी : अपने आर्थिक पक्ष को सुदृढ़ करने के लिए आपको स्वयं में पराक्रम का भाव बनाये रखना होगा. आगे बढ़ कर समस्याओं को सुलझाने में व पहल करने से आपकी आर्थिक स्थिति प्रबल होगी. प्रयास करने से मनोवांछित सफलता प्राप्त होगी.

फरवरी : ऋण लेन-देन के प्रबल योग बने हुए हैं. व्यावसायिक विस्तार व नयी योजनाओं को आरंभ करने का कार्य किया जा सकता है. धन का व्यय व्यर्थ विषयों पर होने से रोकना होगा. धोखे की स्थिति से बचने के लिए आपको सतर्क रहना होगा.

मार्च : आर्थिक उन्नति के लिए यह समय उतम रहेगा. आत्मविश्वास का भाव आप में बना हुआ है, इसलिए शीघ्र ही आप स्थिति को अपने नियंत्रण में लेंगे. जहां तक संभव हो, आप व्यावसायिक भूमि-भवन के विषयों में धन विनियोजन करने से बचें.

अप्रैल : आर्थिक पक्ष को बल प्रदान करने के लिए आप विदेशी संपर्क बढ़ायेंगे. इस समय में आप लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी लगनशीलता व निरंतर मेहनत के भाव से प्रयास करेंगे. छोटी यात्रा ओं से भी लाभ प्राप्ति के योग बने हुए हैं.

मई : आय वृद्धि के साथ नौकरी में परिवर्तन के लिए समय अनुकूल बना हुआ है. दैनिक कार्यो में व्यस्तता बढ़ सकती है. धन विनियोजन के लिए समय शुभ है. अधिकारियों के द्वारा आपके कार्यो की सराहना होने की संभावनाएं बन रही हैं.

जून : विदेशी योजनाओं पर निर्णय लेने में आपको समय लग सकता है. यह देरी आपके लाभों में कमी का कारण बन सकती है. व्यावसायिक खर्चो पर नियंत्रण रखने के प्रयास सफल रहेंगे. कार्यो के लिए विदेश यात्रा एं कर सकते हैं.

जुलाई : संचय वृद्धि को लेकर आप उच्चाभिलाषी हो सकते हैं, परंतु इस समय संचय करना बेहद मुश्किल होगा. मनोबल की वृद्धि कैरियर के मार्ग की बाधाओं में कमी कर सफलता की संभावनाएं बनायेगी.

अगस्त : मित्रों का सहयोग न मिलने के कारण कष्ट बढ़ सकते हैं. पिता के स्वास्थ्य में अनियमितता की स्थिति बन सकती है. चिंताओं में कमी होगी. पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है.

सितंबर : अधिक से अधिक लाभ प्राप्ति की चाह आपके स्वास्थ्य सुख में कमी का कारण बन सकती है. इस स्थिति में कार्यो के साथ पूरी निद्रा लेने से स्थिति में सुधार किया जा सकता है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी चिंता का कारण बन सकता है. इस अवधि में बिगड़ते पारिवारिक संबंध आपकी चिंताओं में वृद्धि कर सकते हैं.

अक्तूबर : आपके स्वास्थ्य में कमी रहेगी़. लंबी यात्रा एं इसका कारण हो सकती हैं. इस अवधि में बने अशुभ योगों के प्रभाव को कम करने के लिए आप पूर्णत: स्वच्छ भोजन करें.

नवंबर : प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल रहेगा. मध्यावधि में विदेश स्थानों से आपके मित्रतापूर्ण संबंध बन सकते हैं. इस अवधि में आपके लिए प्रेम विषयों में भावुक होकर निर्णय लेना उचित नहीं होगा.

दिसंबर : इस समय में प्रेम विषयों के लिए स्थिति पहले से बेहतर हो जायेगी. इन संबंधों में इससे पहले जो तनाव बना हुआ था, वह दूर होगा. आपके नये रिश्ते, नये मित्र बनेंगे. इस अवधि में बने संबंध दीर्घकाल में आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे. मित्रों के साथ आप अपने शौक पूरे करने का प्रयास कर सकते हैं.

उपाय : माता-पिता तथा घर-बाहर जहां तक हो सके बुजुर्ग, गरीब, कमजोर व बेसहारा लोंगो की मदद करें. शनि के आराध्य भगवान शिव हैं, अत: शिव की नियमित आराधना करें. यदि स्वास्थ्य संबंधी समस्या बहुत अधिक हो, तो महामृत्युंजय का जप किसी विद्वान से कराएं.

जूही चावला, फिल्म अभिनेत्री

(जन्म तिथि : 13 नवंबर, 1967)


वृश्चिक

(जन्म तिथि

24 अक्टूबर से 22 नवंबर )

जनवरी : भाग्य पक्ष बहुत मजबूत रहेगा. पराक्रम, कार्य करने की क्षमता और इच्छाशक्ति बहुत तीव्र रहेगी. वाणी ओजस्वी रहेगी. दूसरों को अपनी बातों से प्रभावित करने में सफल होंगे. यात्रा का योग है जो लाभकारी होगी.

फरवरी : अचानक धन हानि का योग बन रहा है, आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं. किसी करीबी मित्र का बहुत ही आवश्यक समय पर सहयोग मिलेगा. 2015 राशिफल के माध्यम से पता चलता है कि यात्रा लाभकारी होगी.

मार्च : इस दरम्यान बहुत अधिक खर्च या अचानक अधिक धन हानि का योग बना हुआ है. आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. कफ संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं. सावधानी बरतें. बच्चों को वाहन सावधानी से चलाने को कहें.

अप्रैल : अप्रैल में आर्थिक स्थिति अनियंत्रित रहेगी. भाग्य पक्ष कमजोर है, भाग्य भरोसे कोई काम न करें. यात्रा एं बहुत फलदायी नहीं होंगी, अत: बहुत अनिवार्य न हो तो यात्रा न करें. शेयर बाजार में सावधानी से निवेश करें.

मई : मानसिक रूप से थोड़ा आराम महसूस करेंगे. पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और यदि कोई विवाद चल रहा हो, तो उसके सुलझने के आसार बनेंगे. शत्रुओं को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से दबाने में सक्षम होंगे.

जून : जीवनसाथी के स्वास्थ्य की समस्या उठ सकती है. धन की कमी महसूस होगी. सिरदर्द, पेट और कफ की समस्या से परेशान हो सकते हैं. भाई-बहनों और मित्रों का सहयोग मिलेगा. विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य आपके साथ बना रहेगा.

जुलाई : शरीर और स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्कता बरतें. वाहन चलाते समय, आग और बिजली के उपकरणों से सावधानी बरतें, क्योंकि घटना-दुर्घटना का योग बन रहा है. धन की समस्या हावी रहेगी. इस माह धैर्य और साहस से काम लें.

अगस्त : नये कार्य में हाथ डालने पर सफलता मिलेगी. धन का आगमन अच्छा रहेगा. अपने से उच्च वर्ग से संबंध बनेंगे. यात्रा सफल होगी. भविष्यफल 2015 के अनुसार हर काम में प्रारंभिक अड़चन आयेगी, परंतु परिणाम आपके पक्ष में होगा.

सितंबर : बुद्धि के बल पर जबरदस्त धनागमन की संभावना बन रही है. पिता और उच्च अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. अचानक मिली सफलताओं में संयम बनाये रखें और प्रयास करें कि अहंकार न पनपे.

अक्तूबर : संतान पक्ष से परेशानी हो सकती है. गर्भवती महिलाएं अपना बहुत ध्यान रखें और सावधानी बरतें. परिवार के साथ यात्रा का योग बन रहा है. पिता और राज्य अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. यात्रा सफल होगी.

नवंबर : आर्थिक नुकसान का योग है, अत: धन के मामलों में जोखिम न उठाएं. यदि व्यापार में हैं तो आय बहुत कम होनेवाली है. सामाजिक क्षेत्र में कुछ नया करेंगे, जिससे आपका बहुत दबदबा बनेगा. यात्रा के दौरान आंखों का ख्याल रखें.

दिसंबर : आप निर्णय लेने में बहुत तीव्रता दिखायेंगे. गलत तरीके से धन आ सकता है और गलत कार्य करने की प्रवृत्ति भी बनेगी. घटना-दुर्घटना का योग बनेगा. मतभेद के कारण अपनों से दूरियां बन सकती हैं. गर्भवती महिलाएं अपना ख्याल रखें.

उपाय : शनिवार को वट/ पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों या तिल के तेल का दिया जलाएं यदि ये उपलब्ध न हों, तो घर में ही शनि यंत्र मंगा कर नियमित दीप जलाएं. शत्रु परेशान कर रहे हों, तो 40 दिनों तक हनुमान जी की आराधना करें.

अर्जुन रामपाल, फिल्म अभिनेता (जन्म तिथि : 26 नवंबर, 1972)

धनु

(जन्म तिथि

23 नवंबर से 21 दिसंबर)

जनवरी : धन के मामले में यह माह बहुत अच्छा जायेगा. मां का स्वास्थ्य थोड़ा बिगड़ सकता है, जिसके कारण आपको धन खर्च करना पड़ सकता है. गहरे पानी से थोड़ी दूरी बनाये रखें. मोटापा और थायराइड की समस्या से पीड़ित हैं, तो अपने खान-पान पर थोड़ा ध्यान दें. भाग्य साथ रहेगा.

फरवरी : खर्च की अधिकता रहेगी. भाई-बहनों और मित्रों का सहयोग मिलेगा. धन के आगमन में थोड़ी कठिनाई महसूस होगी, फिर भी बुद्धि-बल बढ़ा रहेगा.

मार्च : मान-सम्मान की स्थिति बन रही है. किसी कार्यवश ख्याति मिलेगी. भाग्य साथ रहेगा. पारिवारिक सुख में थोड़ी कमी रहेगी, लेकिन बाहरी संबंधों से बहुत फायदा होगा. बड़े भाई या पिता से वैचारिक मतभेद होने की संभावना है, अत: थोड़ी सावधानी बरतें.

अप्रैल : भाग्य पक्ष बहुत कमजोर है, अत: जोखिम न उठाएं. आय सामान्य रहेगी. अत्यंत आवेश में आकर कोई बड़ा आर्थिक फैसला न लें अन्यथा हानि होगी. यदि विवाह करने की सोच रहें हैं, तो यह समय बहुत अच्छा है.

मई : संतान के कारण बहुत प्रसन्नता होगी. पिता से संबंध अच्छा होगा, उनका सहयोग भी प्राप्त होगा. धार्मिक यात्रा हो सकती है और किसी धार्मिक कार्य के कारण धन खर्च हो सकता है. शत्रु परास्त होंगे, परंतु कोई जननेंद्रिय संबंधी रोग हो सकता है, अत: सावधानी बरतें. गहरे पानी से थोड़ी दूरी बनाये रखें.

जून : आर्थिक हानि का योग बन रहा है. खर्च नियंत्रण से बाहर हो सकता है. व्यापार के क्षेत्र में हैं, तो आय बिलकुल कम हो जायेगी. नौकरी वालों के लिए भी नौकरी छूटने या स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. कुल मिला कर विपरीत समय है, ऐसे में धैर्य और मानसिक संतुलन बनाये रखें.

जुलाई : धन के मामलों में थोड़ी राहत होगी. पैसे एक से अधिक स्नेतों से आयेंगे, परंतु जीवनसाथी से संबंध अभी नहीं सुधरेंगे. पारिवारिक सुख में कमी महसूस करेंगे. नये कार्य और नयी योजनाएं अभी न बनाएं. धन के मामले में बिलकुल जोखिम न उठाएं. मां और खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

अगस्त : अगस्त 2015 में स्वास्थ्य में सुधार और आय में वृद्धि होने से मन प्रसन्न रहेगा. कर्जदारों से मुक्ति भी मिलने लगेगी. परिवार में शांति, भाग्य पक्ष मजबूत, समाज में एक बार फिर से मान-सम्मान आदि सारी स्थिति आपको प्रसन्नता देनेवाली होगी. कुल मिला कर आपके लिए सुखद समय रहेगा.

सितंबर : आय में अप्रत्याशित वृद्धि होगी. भाग्य पूरी तरह से आपके साथ है. हर ओर वातावरण आपके अनुकूल बनेगा. सरकारी व राजनीतिक कार्यो में, बाहरी संबंधों से जबरदस्त लाभ होगा. पिता से संबंध अच्छे होंगे और उनका भरपूर साथ मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे. यात्रा एं सुखद होंगी.

अक्तूबर : भाग्यवश कुछ ऐसा होगा, जिसका परिणाम आनेवाले समय में बहुत अच्छा होगा. हालांकि, खर्च बहुत अधिक होगा, विशेषकर बच्चों के ऊपर. यात्रा सुखद और फलदायी रहेगी तथा स्त्री वर्ग से सहयोग भी मिलेगा. निर्णय लाभकारी रहेंगे. यह आपके लिए बेहतर समय है, लाभ उठाएं.

नवंबर : उच्च अधिकारियों और पिता के कारण लाभ मिलेगा. भाग्य सहयोगी रहेगा, जीवनसाथी से सहयोग व साथ से लाभ का योग बन रहा है. विदेश जाने का प्रयास कर रहें हैं, तो सफलता मिलेगी तथा वहां से लाभ होगा. निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता रहेगी. संतान से सुख प्राप्त होगा.

दिसंबर : शत्रु और रोग का शमन होगा, परंतु धन के मामले में समय अच्छा नहीं है. सरकारी क्षेत्र से हानि का योग बन रहा है. न्यायालयी विवाद में भी परिणाम आपके पक्ष में नहीं आयेंगे, प्रयास करें कि कोई नया विवाद न हो. कुल मिला कर समय थोड़ा प्रतिकूल है, अत: संयम से काम लें.

उपाय : सूर्य को नियमित अघ्र्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. विष्णु शतनाम या सहस्त्र नाम का पाठ करें. पढ़नेवाले गरीब बच्चों को भोजन और पठन सामग्री दान करें. पीली और मीठी चीजों का सेवन बहुत कम कर दें और गुरुवार को तो बिलकुल ही न करें. महामृत्युंजय मंत्र का जप करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें