डॉ एनके बेरा
मेष
विद्या-बुद्धि-प्रतिभा का विकास होगा. धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलेगी. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा. संचित धन का व्यय होगा.
वृष
पढ़ाई-लिखाई व चिंतन-मनन में रुचि बढ़ेगी. आशाएं बलवती होंगी.लाभकारी प्रयास सफल होगा, लोकप्रियता का विस्तार होगा.
मिथुन
रोजगार की दिशा में कार्यों की अधिकता रहेगी. आर्थिक प्रयोजन सिद्ध होंगे. विरोधियों का षड़यंत्र विफल होगा. प्रभावशाली व्यक्तियों से वांछित सहयोग मिलेगा.
कर्क
अध्ययन, अध्यवसाय, भाषण-प्रवचन के कार्य में रुचि बढ़ेगी. व्यवसाय में सफलता, गृहोपयोगी वस्तुओं का संचय करेंगे. भौतिक सुख-सुविधा की प्राप्ति होगी.
िसंह
आमदनी होने पर भी बचत की कमी दिखाई देगी. रुकावट दूर होकर सफलता की ओर अग्रसर होंगे. व्यवसाय में आशातीत लाभ होगा.
कन्या
सरकारी उच्चाधिकारियों पर आपकी प्रभाव शक्ति बढ़ेगी. नयी आशाओं का उदय होगा. सुख-समृद्धि बढ़ेगी. इष्ट-मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.
तुला
परश्रिम से इच्छित सफलता की ओर अग्रसर रहेंगे. आर्थिक संतुलन बनाये रखने में सफल होंगे, किंतु पारिवारिक में खर्च में वृद्धि होगी.
वृिश्चक
बुद्धि-कौशल से हर जगह प्रशंसा पायेंेगे. मनोरथ सिद्ध होगी. बिजनेस में शुभ परिवर्तन, आर्थिक लाभ, सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा होगी.
धनु
शुभ-समाचार की प्राप्ति, सामाजिक-राजनीतिक व्यक्तियों के लिए कुछ कर दिखाने का पर्याप्त अवसर मिलेगा. विद्यार्थियों को अनुकूल परिणाम प्राप्त होगा.
मकर
रहन-सहन, भोजन-शयन तथा निवास स्थान का उत्तम सुख मिलेगा, आत्मविश्वास में वृद्धि, पारिवारिक सुख-साधनों में वृद्धि, विरोधियों पर विजय होगी.
कुंभ
स्वाभिमान व स्वावलंबन बढ़ेगा, आमदनी में वृद्धि होगी, नया परिचय का क्षेत्र बढ़ेगा, माता-पिता या अन्य वृद्धजनों के प्रति आदर भावना बढ़ेगी.
मीन
अपने काम के प्रति ही समर्पित रहें, कर्मक्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा. उपयोगी वस्तुओं के खरीद पर धन व्यय बढ़ेगा.