डॉ एनके बेरा
मेष
जमीन-जायदाद, स्थिर संपत्ति से संबंधित काम बनेंगे. दोस्तों से संबंधों में सुधार में मधुरता आयेगी. इस समय शत्रु हावी हो सकता है.
वृष
भाग्य-कर्म-प्रारब्ध के सहयोग से विवादास्पद मामलें दूर होगी. सरकारी पक्ष का सहयोग-समर्थन मिलेगा. मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
मिथुन
साहस-पराक्रम-पुरुषार्थ से आवश्यक कार्य में सफलता मिलेगी. रोजी-रोजगार में सफलता मिलेगी. संतोषजनक धनलाभ होगा.
कर्क
राजनीति के क्षेत्र में ऊंचाई को छूयेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. बच्चों की तरफ से खुशखबरी प्राप्त होगी. घर व बाहर आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
िसंह
आज का दिन सुख-शांति से व्यतीत होगा. घर में खुशी का वातावरण.व्यावहारिक कुशलता एवं बौद्धिक चतुरता से समस्याओं का समाधान निकलेगा.
कन्या
चिर-परिचित लोगों से मुलाकात होगी. अनायास धन व कार्य की प्राप्ति होगी. अपनी सूझबूझ से सारे कार्य बना लेंगे. रोजगार की स्थिति मजबूत होगी.
तुला
नौकरी, नया पद, पोजीशन व अधिकार मिलने की संभावना. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता. महिला वर्ग के संपर्क से लाभ होगा. छात्रों के लिए समय उत्साहबर्धक है.
वृिश्चक
रोजी-रोजगार के क्षेत्र से कोई शुभ समाचार मिलेगा. मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. किसी धार्मिक समारोह या मांगलिक शुभ कार्य में व्यस्त रहेंगे.
धनु
सफलता आपके दरवाजे पर दस्तक देगी. सरकारी कार्य में प्रगति होगी. हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति. धनलाभ होगा. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.
मकर
मन उच्चाभिलाषी रहेगा.रोजगार संबंधी समस्याएं हल होंगी. किसी नये कार्य की योजना सफल होगी. व्यापार में अपेक्षित सफलता मिलेगी.
कुंभ
आपको कोई नया कार्य या प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता है. घर में कोई शुभ कार्य संपन्न कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
मीन
आजीविका में परिवर्तन होने की संभावना1 दूर की यात्रा के योग बन सकते हैं. परिवार में नये मेहमान का आगमन होगा. समस्याओं का समाधान होगा.