27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ ज्योतिष : 06 जुलाई से 01 अगस्त तक कैसा रहेगा आपका दिन ….क्ल्कि कर जानें

मेष : चिंता और मन उचाट होने के कारण शारीरिक अस्वस्थता की संभावना है. स्फूर्ति के अभाव में आपमें आलस्य रहेगा. अपने स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग होना चाहिए. हड्डियों में दर्द की समस्या हो, तो कैल्शियम की कमी हो सकती है. वृषभ : इन दिनों आप खाने-पीने का आनंद उठायेंगे. आप समाज सेवा या […]

मेष : चिंता और मन उचाट होने के कारण शारीरिक अस्वस्थता की संभावना है. स्फूर्ति के अभाव में आपमें आलस्य रहेगा. अपने स्वास्थ्य के प्रति आपको सजग होना चाहिए. हड्डियों में दर्द की समस्या हो, तो कैल्शियम की कमी हो सकती है.
वृषभ : इन दिनों आप खाने-पीने का आनंद उठायेंगे. आप समाज सेवा या धार्मि क कार्यों में व्यस्त रहेंगे. अगर पहले कभी आपको लिवर या पाइल्स की समस्या रही है, तो यह तकलीफ कुछ परेशान कर सकती है. इसके अलावा आपका समय उत्तम बीतेगा.
मिथुन : सप्ताह के पूर्वार्ध में आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है. एकाएक चोट, एसिडिटी या पैर के तलवे में सूजन होने की संभावनाएं अधिक है. मानसिक व्यग्रता अधिक रहेगी. घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति के सेहत को लेकर भी चिंतित रह सकते हैं.
कर्क : इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर सुधार होगा. आप ध्यान, कसरत, मेडिटेशन, आध्यात्मिक और धार्मिक मामलों में अधिक रूचि लेंगे. सैर-सपाटे और मनोरंजन की यह अवधि होगी. लोगों से मिलने-जुलने में प्रसन्नता का अनुभव होगा.
सिंह : संकेत है कि आप छाती की तकलीफ से पीड़ित हैं या जल्द हो सकते हैं. अगर धूम्रपान या अन्य कोई व्यसन करते हैं, तो तुरंत इसे छोड़ें. संभव है कि टीबी रोग भी हो सकता है. ऐसे लक्षण मिलें, तो डॉक्टर से तुरंत परामर्श करने की सलाह है.
तुला : इन दिनों आपको मौसमी बीमारियों से अपना बचाव करना होगा. बायें कान में श्रवण संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है. ऐसे जातक को तुरंत चेकअप कराना जरूरी है. मुंह में छाले, गैस, अपच, एसिडिटी आदि छोटी-मोटी पेट की बीमारियां तकलीफ दे सकती हैं.
वृश्चिक : आपको वाणी,जीभ, दांत या कंठ से संबंधित पीड़ा हो सकती है. संभव है कि प्रतिकूल मौसम में फ्रीज का ठंडा पानी या दूषित पानी पीने से ऐसा हो. मुंह की साफ-सफाई का ध्यान रखें. इन्फेक्शन मुख्य कारण है. परिवार और मित्रों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा.
धनु : स्वास्थ्य के विचार से यह सप्ताह अनुकूल प्रतीत होता है. संतान की इच्छा रखनेवाले जातकों के लिए यह उत्तम समय है. आपको चिकित्सक से राय-विचार जरूर करना चाहिए. इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनेवाले लोगों की तपस्या सफल होगी.
मकर : इन दिनों आप किसी बात को लेकर बेचैनी, अनिद्रा से गुजर सकते हैं. बरसात की वजह से गुप्त भागों में चर्म संबंधी समस्याएं तंग कर सकती हैं. शारीरिक स्वच्छता का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. पारिवारिक जीवन अच्छा रहनेवाला है.
कुंभ : इस सप्ताह कुल मिला कर आप उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लेंगे. ध्यान, कसरत, मेडिटेशन का आपको पूरा लाभ मिलेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता दूर रहेगी. मीठा खाने की रूचि पर नियंत्रण करना अनिवार्य है, अन्यथा भविष्य में रोग जकड़ सकता है.
मीन : सप्ताह के शुरुआत और उत्तरार्ध में आप तनाव से होकर गुजरेंगे. शरीर में आलस्य छाया रहेगा. सप्ताहांत में आपकी स्थिति में सुधार परिलक्षित होगा. जिन लोगों को स्नायुओं में दुखाव, रक्त परिभ्रमण या एसिडिटी की समस्या हो, उन्हें अपनी जीवनशैली ठीक करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें