19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खानदानी गहने लौटाने से लेकर धोखाधड़ी तक, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप ने खूब बटौरी सुर्खियां

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद टीवी इंडस्ट्री के क्यूटटेस्ट कपल थे, हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है और स्टार्स अपनी-अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं. हालांकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे अलग होने के बाद दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाये, जिसने काफी सुर्खियां बटौरी.

Undefined
खानदानी गहने लौटाने से लेकर धोखाधड़ी तक, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप ने खूब बटौरी सुर्खियां 9

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद आज भले ही एक दूसरे से अलग हो गए हो, लेकिन किसी ने किसी वजह से दोनों सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते दिनों दिव्या पर वरुण की बहन ने पुश्तैनी गहने वापस नहीं करने का आरोप लगाया था.

Undefined
खानदानी गहने लौटाने से लेकर धोखाधड़ी तक, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप ने खूब बटौरी सुर्खियां 10

नेटिजन ने जब दिव्या अग्रवाल को गहने वापस नहीं करने के लिए फटकार लगाई, तो उन्होंने जवाब दिया, “हां तो एक साल बाद याद आया? जीने दो भाई.

Undefined
खानदानी गहने लौटाने से लेकर धोखाधड़ी तक, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप ने खूब बटौरी सुर्खियां 11

ज्वैलरी लौटाने से पहले एक्ट्रेस ने एक तस्वीर भी शेयर की. जिसमें लिखा, मैंने इन्हें कभी नहीं पहना.. अब लगभग एक साल हो गया है.. मुझे याद नहीं था, मैं लौटा रही हूं.

Undefined
खानदानी गहने लौटाने से लेकर धोखाधड़ी तक, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप ने खूब बटौरी सुर्खियां 12

वरुण से एक बार लाइव के दौरान फैंस ने पूछा था कि क्या दिव्या अग्रवाल ने उन्हें धोखा दिया है. जिसके जवाब में एक्टर ने कहा, “मैंने नहीं भाई.” बाद में दिव्या ने ट्वीट किया और कहा, “और अगर मैं सवाल-जवाब खेलना शुरू कर दूं… हाहाहा…मेरे सब्र की परीक्षा मत लो.”

Undefined
खानदानी गहने लौटाने से लेकर धोखाधड़ी तक, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप ने खूब बटौरी सुर्खियां 13

दिव्या ने यह भी खुलासा किया था कि कैसे वरुण सूद उनसे बात करने के लिए किसी न किसी वजह से उनसे संपर्क करने की कोशिश करते हैं.

Undefined
खानदानी गहने लौटाने से लेकर धोखाधड़ी तक, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप ने खूब बटौरी सुर्खियां 14

दिव्या को एक फैन ने स्पष्ट रूप से बोलने के लिए कहा कि वरुण के साथ उनके रिश्ते में क्या गलत हुआ. उन्होंने जवाब दिया, “बहुत ज्यादा गंदा हो जाता है.. यह बहुत आसान है.. मेरे आसपास के लोग समझ सकते हैं कि मैं एक महिला हूं. मैं पहले खुश नहीं था, लेकिन अब मैं हूं…बस यही मायने रखता है”.

Undefined
खानदानी गहने लौटाने से लेकर धोखाधड़ी तक, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के ब्रेकअप ने खूब बटौरी सुर्खियां 15

पिछले साल दिव्या ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था, “मैं वरुण के साथ अपना भविष्य नहीं देख पा रही थी और इसलिए मैंने अच्छे नोट पर रिश्ता खत्म करने का फैसला किया. हमारे ब्रेकअप की खबर को सोशल मीडिया पर डालने का फैसला मेरा था.” मुझे इसके लिए काफी हेट भी मिला, लेकिन कोई बात नहीं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel