8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना: ब्रेकअप के बाद लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने लगा राजा, मना किया तो घर पर चढ़कर की ताबड़तोड़ फायरिंग

पटना में एक सिरफिरे ने प्रेमिका से ब्रेकअप होने के बाद उसकी अश्लील तस्वीरों को वायरल कर दिया. जब उसकी इस हरकत का विरोध किया गया तो उसने लड़की के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की. लोगों ने एक युवक को पकड़कर जमकर पीटा. वहीं लड़की के एक परिजन को गोली लग गयी.

पटना के पीरबहोर थाने के नया गांव मोहल्ले में रविवार को बदमाशों ने एक घर पर करीब 10 राउंड फायरिंग की, जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा. मिली जानकारी के अनुसार राजा नाम के एक युवक ने एक लड़की का वाट्सएप चैट और अश्लील फाेटाे वायरल कर दिया. जब लड़की पक्ष ने विरोध किया, तो राजा ने अपने 10 साथियों के साथ लड़की के घर पर चढ़ गया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें लड़की पक्ष के एक युवक रोहित कुमार के पैर में गोली लग गयी.

एक हमलावर को लोगों ने पीटा

पुलिस ने घटनास्थल से आठ खोखे बरामद किये हैं. थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि सभी लफंगे लड़की घर पर चढ़कर पहले गाली-गलौज की. इसके बाद जमकर पथराव किया. इसी दौरान जैसे ही लड़की के पक्ष की ओर से विरोध किया गया, तो सभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. देखते-ही-देखते मोहल्ले के कई लोग मौके पर जुट गये और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. भीड़ को बढ़ता देख लफंगे फिर से गोली चलाते हुए भागने लगे, जिसके दौरान एक गुड्डू कुमार उर्फ स्वीटी काे स्थानीय लाेगाें ने खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पीरबहोर और कदमकुआं थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े गये एक अपराधी गुड्डू और गोली से घायल रोहित कुमार को पीएमसीएच में भर्ती कराया.

प्रेमिका से हुआ था विवाद, दी थी घर पर जा गोली मारने की धमकी

जानकारी के अनुसार राजा का नया गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद लड़की ने राजा से बात करना बंद कर दिया. इससे गुस्साये राजा ने लड़की की अश्लील तस्वीर और चैट दोस्तों के बीच वायरल कर दिया. इसकी जानकारी जैसे ही लड़की के परिवार को मिली, परिजनों ने राजा काे फाेन पर जमकर डांट लगायी. यही नहीं, लड़की पक्ष ने कहा कि चैट और फोटो डिलिट नहीं किया गया, तो केस कर देंगे. फोन पर बातचीत के दौरान ही राजा ने धमकी दी कि रात में घर पर चढ़ कर गोली मारेंगे. इसके बाद राजा ने घटना को अंजाम दिया.

Also Read: बिहार: नालंदा में RCP सिंह के कार्यक्रम से लौट रहे करीबी को मारी गोली, मुंगेर में पूर्व मुखिया पर फायरिंग
तीन गिरफ्तार

पीरबहाेर थानेदार सबीह उल हक ने बताया कि इस मामले में तीन आराेपिताें काे पुलिस ने कदमकुआं इलाके से गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक निजी अस्पताल का संचालक अजय कुमार के अलावा शनिचरा का अभिषेक रंजन और शाहगंज का आदित्य कुमार है. अभिषेक मूल रूप से खगड़िया के बेलदाैर का रहने वाला है. अभिषेक और अजय दाेनाें पर बहादुरपुर थाने में दाे-दाे केस दर्ज हैं. सूत्रों के अनुसार आदित्य को उसके दोस्त शार्प शूटर के नाम से बुलाते हैं. यही नहीं, नंद नगर कॉलोनी और रामपुर में लफंगों का दबदबा है.

भागलपुर में फायरिंग

उधर, भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र बरहपुरा में शनिवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे गैंगवार में हुई 10 राउंड फायरिंग ने इलाके में दहशत फैला दिया. बरहपुरा इलाके के ही दो अलग-अलग जगहों पर हुई फायरिंग में कुख्यात डकुआ के ससुराल वालों की ओर से इशाकचक थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है. पुलिस जांच में गैंगवार की बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार खटाल गैंग और डकुआ गैंग में किसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर खटाल गैंग के लोगों ने शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे पहले बरहपुरा और भीखनपुर के बीच हटिया चौक स्थित डकुआ के घर के पास और फिर बरहपुरा बगीचा स्थित डकुआ के ससुराल पर ताबड़तोड़ 10 राउंड फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने हटिया चौक स्थित घटनास्थल से एक पिस्टल की गोली का खोखा और बगीचा स्थित घटनास्थल से पिस्टल की गोली के दो खोखा बरामद किया है.

विवाद ने गैंगवार का रूप लिया

कुछ माह पूर्व तक खटाल और डकुआ मिल कर नशे का अवैध कारोबार चला रहे थे. उक्त अवैध कारोबार में डकुआ की ओर से खटाल गैंग के पांच लाख रुपये हजम कर जाने की बात सामने आयी. तभी से दोनों में दुरियां बनी और विवाद बढ़ता चला गया. देखते ही देखते उक्त विवाद ने गैंगवार का रूप ले लिया. रुपयों को वापसी के लिए दबाव बनाने में उक्त फायरिंग की गयी है. हालांकि इशाकचक पुलिस अभी मामले में किसी तरह का खुलासा करने की बात से इंकार कर रही है. गैंगवार में गोली चलने की पुष्टि हुई है. यह भी बताया जा रहा है कि खटाल गैंग को वर्तमान में तातारपुर का एक बड़ा गैंगस्टर सपोर्ट कर रहा है, जिससे उक्त गैंग का मनोबल बढ़ा है. डकुआ ने भी खटाल गैंग से अलग होने के बाद अपना एक अलग गैंग तैयार कर लिया है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel