16 देशों की जासूसी करने की बात अमेरिका के बारे में सामने आयी है. जासूसी अमेरिका का महत्वपूर्ण हथियार है. इसी का इस्तेमाल कर उन्होंने ओसामा बिन लादेन को खत्म किया था. जासूसी के बलबूते पर ही वह देश दुनिया के कोने में बसे हुए देशों की खबर रख रहा है.
पैसा, ताकत (आधुनिक हथियार, तकनीक) और कूटनीतिक सोच का मिश्रण उस देश की चाल में नजर आता है. विकिलीक्स ने कई बार अमेरिका समेत कई देशों के गलत करोबार का भी भंडाफोड़ किया है. भारतीय जासूसी एजेंसियों को अमेरिकी जासूस भारत में क्या कर रहा है, उस पर विशेष नजर रखनी होगी.
अमित पडियार, ईमेल से