राज्य गठन के बाद अधिकारियों की भर्ती के लिए जेपीएससी का गठन राज्य सरकार के द्वारा किया गया. पहली परीक्षा से लेकर आज तक जेपीएससी की सभी परीक्षा विवादों में रही है.
कारण है रसूखदारों के करीबियों की नियुक्ति होना. हाल ही में संपन्न छठी जेपीएससी परीक्षा भी अछूती नहीं है. छात्र कई दिनों से आंदोलनरत हैं. न तो जेपीएससी और न ही सरकार के कान में जूं रेंग रही है. आश्चर्य होता है कि विपक्ष भी इस मुद्दे पर चुप है. अब तो यही प्रतीत हो रहा है कि राजनीतिक दल सिर्फ चुनाव जीतने के लिए एक दूसरे की खिंचाई करते हैं और भ्रष्टाचार की पिच पर साथ खेलते हैं.
राजन राज, रांची.