प्रदर्शनकारियों द्वारा देश की संपत्ति की हानि ,आवागमन बाधित करना एवं मारपीट कर प्रदर्शन के उद्देश्य से भटकता हुआ दिखाई देता है.इस तरह की घटना से निजात पाने एवं समाज के विकास को अवरुद्ध होने से बचाने के लिए प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन के पूर्व दिये जाने वाले सूचना में यह वर्णित करना आवश्यक कराया जाये कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक होगा, इस प्रदर्शन में जनता को आवागमन में बाधा नहीं होगी साथ ही किसी भी सरकारी एवं गैरसरकारी की संपत्ति की हानि नहीं होगी. यदि करने से जिम्मेवारी आवेदक की होगी. इस तथ्य को शपथ-पत्र के द्वारा सत्यापित कराया जाये. ऐसा करने से शांतिपूर्ण एवं देश के हित में प्रदर्शन संभव होगा.
सुचित्रा झा, इमेल से